मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह-सुबह आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है.
नई दिल्ली: रविवार का दिन उत्तर भारत के लोगों के लिए सुहावना रहने वाला है. लोगों को हफ्तेभर बाद वीकेंड में भीषण गर्मी से राहत मिली है. शनिवार रात को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. आज रविवार को एसी-कूलर चलाने की जरूरत नहीं महसूस होगी क्योंकि आज पूरे दिन मौसम ठंडा रहने वाला है.
क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह-सुबह आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है. इस वक्त हवा की रफ्तार 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत रहेगी.
— IMD Weather (@IMDWeather) May 30, 2020
इस साल सामान्य रहेगा मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक, देश में इस साल सामान्य बारिश होने की संभावना है. विभाग ने कहा कि पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके अगले 48 घंटे के दौरान दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है. मौसम की इस स्थिति के तहत, 28 से 31 मई के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ में 30-31 मई को केरल और लक्षद्वीप में भी भारी बारिश हो सकती है.
Delhi: Rain lashes several parts of the city. Visuals from Connaught Place area.
As per the IMD, thunderstorm with wind speed of 30-35 kmph with rain would occur over Northeast, North, East, Southeast Delhi, Noida, Greater Noida, and Ghaziabad in the next two hours. pic.twitter.com/KmUL6m4luJ
— ANI (@ANI) May 30, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें