पीएम मोदी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्धम (MSME) क्षेत्र के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि Http://Champions.gov.in एक ऐसा प्लेटफॉर्म है. जिसकी मदद से उद्धमियों को यहां काफी जानकारी मिल सकती है.
Punjab: 20 trains are being run from Ludhiana on major routes, following government guidelines of social distancing and other precautions.
Indian Railways has started operations of 200 passenger trains today. pic.twitter.com/0t6yZZMQcP
— ANI (@ANI) June 1, 2020
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्धम (MSME) क्षेत्र के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि http://Champions.gov.in एक ऐसा प्लेटफॉर्म है. जिसकी मदद से उद्धमियों को यहां काफी जानकारी मिल सकती है. यह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र के लिए एक ऐसा स्थान है, जहां उद्धमियों को नया आइडिया मिलेगा. साथ ही बिजनेस करने के लिए सपोर्ट भी किया जाएगा. यहां उसकी शिकायतों का जल्द ही निवारण किया जाएगा. इस पोर्टल का उद्धेश्य नए व्यावसायिक अवसरों की खोज करना है.
रोजगार के लिए लोन की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि देश में पहली बार सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों और ठेले पर सामान बेचने वालों के रोजगार के लिए लोन की व्यवस्था की है.‘पीएम स्वनिधि’ योजना से 50 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा. इससे ये लोग कोरोना संकट के समय अपने कारोबार को नए सिरे से खड़ा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देंगे. पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देने के लिए हमने न केवल MSMEs सेक्टर की परिभाषा बदली है, बल्कि इसमें नई जान फूंकने के लिए कई प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है. इससे संकटग्रस्त छोटे और मध्यम उद्योगों को लाभ मिलेगा, साथ ही रोजगार के अपार अवसर सृजित होंगे.
3 लाख रुपये तक के शॉर्ट टर्म लोन चुकाने की अवधि भी बढ़ा दी गई
‘जय किसान’ के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए कैबिनेट ने अन्नदाताओं के हक में बड़े फैसले किए हैं. इनमें खरीफ की 14 फसलों के लिए लागत का कम से कम डेढ़ गुना एमएसपी देना सुनिश्चित किया गया है. साथ ही 3 लाख रुपये तक के शॉर्ट टर्म लोन चुकाने की अवधि भी बढ़ा दी गई है.
Launched the portal, https://t.co/ZdLkL1rwK5
This is a one stop place for MSME sector. The focus areas are support & hand-holding, grievance redressal, harnessing entrepreneurial talent and discovering new business opportunities. https://t.co/diLjzKeRY5 pic.twitter.com/d9t8XGJcxT
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें