बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) की प्रैक्टिस पर बड़ा बयान दिया है
वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी अब भी अपने घरों में ही हैं. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को व्यक्तिगत तौर पर आउटडोर प्रैक्टिस के लिए तो कह दिया है लेकिन उसे ये नहीं पता कि पूरी टीम साथ मिलकर कब से और कहां प्रैक्टिस करेगी. बीसीसीआई (BCCI) कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने सोमवार को कहा कि उनकी क्रिकेट परिचालन और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की टीमें शीर्ष क्रिकेटरों के लिये अभ्यास शिविर आयोजित करने पर काम कर रही है लेकिन अभी उसकी समय सीमा तय नहीं की जा सकती. बता दें भारत में कोरोना वायरस के मामले दो लाख से अधिक हो गए हैं.
सुरक्षित जगह की तलाश में बीसीसीआई
अरुण धूमल ने कहा, ‘राष्ट्रीय शिविर की बहाली पर बात चल रही है. क्रिकेट परिचालन टीम और एनसीए स्टाफ इसकी संभावना पर काम कर रहा है. अलग-अलग राज्य में लॉकडाउन में रियायत संबंधी अलग अलग दिशा निर्देश हैं. हमें उसके अनुसार फैसला लेना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘हर कोई अलग अलग राज्य से है. वे अपने राज्य संघों से तालमेल के साथ अभ्यास कर सकते हैं जब तक कि पूरी टीम एक साथ नहीं आती.’
इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने टुकड़ों में अभ्यास शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने सोमवार को न्यू साउथ वेल्स के साथ अभ्यास सत्र में भाग लिया. भारत में घरेलू उड़ानें शुरू हुए एक सप्ताह हो चुका है. धूमल ने कहा कि बोर्ड राष्ट्रीय शिविर के लिये ऐसी जगह तलाशेगा जहां खिलाड़ियों की सुरक्षा की पूरी गारंटी हो. उन्होंने कहा, ‘उड़ानें अभी शुरू हुई हैं. हमें देखना होगा कि हालात क्या रहते हैं और ऐसी सुरक्षित जगह तलाशनी होगी जहां खिलाड़ी सौ फीसदी सुरक्षित रहें.’ उन्होंने कहा, ‘अभी कहा नहीं जा सकता कि खिलाड़ी एक साथ कब आयेंगे.’
बता दें बीसीसीआई (BCCI) देशभर में सुरक्षित इलाकों की तलाश कर रही है, जहां टीम इंडिया प्रैक्टिस कर सके लेकिन सवाल ये है कि आखिर ऐसी जगह हैं कौन सी. पूरे देश में कोरोना वायरस फैला हुआ है. मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली में तो हालात बुरे हैं. वैसे अरुण धूमल ने हाल ही में बयान दिया था कि टीम इंडिया चाहे तो धर्मशाला के मैदान में अपना प्रैक्टिस कैंप लगा सकती है. वहां कोरोना का इतना खतरा नहीं है. बता दें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल जारी किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज अक्टूबर में टी20 सीरीज से होना है. ऐसे में टीम इंडिया को जल्द से जल्द प्रैक्टिस पर उतरने की जरूरत है.
https://twitter.com/BCCI/status/1267058458026786822
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें