ईडी ने पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के खिलाफ दर्ज की चार्जशीट

प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया धोखाधड़ी मामले में पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दर्ज कर ली है।

 

आईएनएक्स मीडिया मामले में ​पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की मुसीबत और बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया धोखाधड़ी मामले में पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दर्ज कर ली है। बता दें कि पी. चिदंबरम इसी मामले में 102 दिनों तक  तिहाड़ जेल में बंद रह चुके हैं। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा ये मामला साल 2007 का है और INX मीडिया कंपनी से जुड़ा है। इसकी डायरेक्टर शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी थे। इस मामले में ये दोनों भी आरोपी हैं।

आरोपों के मुताबिक पी. चिदंबरम ने उस वक्त वित्त मंत्री रहते हुए रिश्वत लेकर INX मीडिया हाउस को 305 करोड़ रु. का फंड लेने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) से मंजूरी दिलाई थी। इस प्रक्रिया में जिन कंपनियों को फायदा हुआ, उन्हें चिदंबरम के सांसद बेटे कार्ति चलाते हैं। इस मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को केस दर्ज किया था। वहीं 2018 में ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। एयरसेल-मैक्सिस डील में भी चिदंबरम आरोपी हैं। कार्ति पर यह भी आरोप है कि उन्होंने इंद्राणी की कंपनी के खिलाफ टैक्स का एक मामला खत्म कराने के लिए अपने पिता के रुतबे का इस्तेमाल किया।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts