निसर्ग चक्रवात महाराष्ट्र के तटीय इलाकों के अलावा गुजरात के द्वारका तट से टकरा गया है. मुंबई में यह अलीबाग के तट से टकराया है. मौसम विभाग का कहना है कि निसर्ग के तट से टकराने के समय इसकी स्पीड करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी.
एग्रीकल्चर प्रोड्युसर मार्केट कमेटी के बंधन से किसान आजाद हुआ है। कहीं भी उत्पाद बेचने और ज्यादा दाम देने वाले को बेचने की आजादी मिली है किसान को। वन नेशन वन मार्केट की दिशा में हम आगे बढ़े हैं: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर pic.twitter.com/8txob4J01P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2020
नई दिल्ली: निसर्ग चक्रवात (Nisarga Cyclone) महाराष्ट्र के तटीय इलाकों के अलावा गुजरात के द्वारका तट से टकरा गया है. मुंबई में यह अलीबाग के तट से टकराया है. मौसम विभाग का कहना है कि निसर्ग के तट से टकराने के समय इसकी स्पीड करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी. गुजरात के तटीय इलाके, मुंबई के ज्यादातर इलाकों के अलावा कर्नाटक में भी बारिश हो रही है. मुंबई और गुजरात के अधिकांश इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जगहों पर तो धारा 144 भी लागू है.
मंबई के अलीबाग में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, लैंडफॉल को पूरा होने में करीब 3 घंटे लगेंगे. कई जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए हैं. आंधी और तेज बारिश के बीच लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है और तटीय इलाकों में किसी भी हालत में न जाने की सलाह दी गई है. दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की 20 टीमें लगाई गई हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि निसर्ग तूफान को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 10 दलों को राज्य के तटवर्ती क्षेत्रों में तैनात किया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि मुंबई के अतिरिक्त ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुगिरि जिले में चेतावनी जारी की गई है. दूसरी ओर, मुंबई के मौसम विज्ञान विभाग के उप महानिदेशक केएस होसलिकर ने का कहना है कि चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
दोपहर एक बजे के बाद मुंबई के अलीबाग में तूफान निसर्ग का लैंडफॉल शुरू हुआ. सुबह से ही मुंबई में तेज बारिश और हवाएं चल रही हैं. गेटवे ऑफ इंडिया के पास तेज हवाओं से पुलिस की बैरिकेडिंग गिर गई हैं. समुद्री तटों से मछुआरों को हटाया गया है. जल्दबाजी में कई मछुआरे अपने नाव और अन्य सामान किनारे पर ही छोड़ गए हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी में तेज हवाएं और तेज बारिश हो सकती है. सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि गुजरात, दमन और दीव के कई क्षेत्रों में भी इस तूफान का असर दिख रहा है. यहां तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई है. हर जगह पर पुलिस और NDRF की टीमें तैनात हैं.
Coming to the recent unfortunate controversy in the education scenario, I find these times are not opportune for such issues. I wish flare up had not been there: West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar (1/2) pic.twitter.com/amvucR82z0
— ANI (@ANI) June 3, 2020