देश में कोरोना: 24 घंटों में 9304 केस,260 की मौत

स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना (Coronavirus) के अब 106737 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 6075 मरीजों की मौत हो गई है और 104106 लोग ठीक हो चुके हैं.

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से आगे बढ़ रहा है. कोरोना (Corona) से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9304 नए केस मिले हैं जबकि 260 मरीजों को जान गंवानी पड़ी है. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 16 हजार 919 हो गई है. बुधवार को कोरोना के 8909 नए केस सामने आए जबकि 217 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 106737 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 6075 मरीजों की मौत हो गई है और 104106 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है.

देश में ​कोविड-19 से अब तक कुल 6075 मौतें हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा मौत के मामलों में महाराष्ट्र में आए हैं.महाराष्ट्र में अबतक कोरोना वायरस से 2587 लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद गुजरात में 1122, मध्य प्रदेश में 371, दिल्ली में 606, पश्चिम बंगाल में 345, उत्तर प्रदेश में 229, राजस्थान में 209, तमिलनाडु में 208, तेलंगाना में 99 और आंध्र प्रदेश में 68 मामले आए हैं. कर्नाटक में अब तक 53 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं पंजाब में 47, जम्मू कश्मीर में 34 मौत हो चुकी है.

राजधानी दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड
कोरोना का संक्रमण राजधानी दिल्ली में भी तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर दिल्ली में 1513 नए कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक एक दिन में मिले कोरोना मरीजों की ये सबसे बड़ी संख्या है.इसके साथ ही अब तक दिल्ली में कोरोना मामलों का आंकड़ा 23645 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव मामलों की बात की जाए तो फिलहाल 13497 संक्रमित लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. एक दिन के अंदर राजधानी में नौ लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है. अब तक दिल्ली में कोविड 19 संक्रमण के चलते 606 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में 24 घंटों में हुई 122 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से 122 लोगों की मौत हो गई जो एक दिन में अभी तक सर्वाधिक मौत है. इसके साथ ही इस महामारी से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2587 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 2560 नये मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 74,860 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी करके कहा कि दिन में राज्य के अस्पतालों से 996 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिली, जिससे ठीक होने वाले रोगियों की संख्या अभी तक 32,329 हो गई है.

57 देशों का रिकवरी रेट 50% से बेहतर
कोविड-19 (Covid-19) के सबसे अधिक केस के मामले में टॉप-100 में आने वाले 57 देशों में रिकवरी रेट 50% से ज्यादा है. जबकि, 60 देशों का रिकवरी रेट 48.50% से ज्यादा है. टॉप-100 में शामिल ब्रिटेन, स्पेन, नीदरलैंड और स्वीडन अपने देश के रिकवरी रेट की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं. ऐसे में यह माना जाना चाहिए कि टॉप 96 देशों में से 57 देशों में रिकवरी रेट 50% से ज्यादा है. जब कोरोना वायरस के कहर से लोग अपने घरों में दुबक गए हैं, तब यह रिकवरी रेट उम्मीद जगाती है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts