पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर: विराट और धोनी से पंगा नहीं लेना चाहिए

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का मानना है कि विरोधी टीम को कभी भी मैदान पर कप्तान विराट कोहली से कहासुनी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे उनमें और ज्यादा जोश भर जाता है। जोन्स से एक इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के उस बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए कुछ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने 2018-19 सीरीज में विराट एंड कंपनी के तलवे चाटे थे। इस पर जोन्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विराट से कुछ इसलिए नहीं कहा था क्योंकि वो ही उनके लिए बेहतर था।

स्पोर्ट्सस्क्रीन यूट्यूब चैनल पर जोन्स ने कहा, ‘मैं आपको बताता हूं कि क्यों वो विराट को लेकर शांत थे। क्योंकि हम शांत बैठते थे जब विव रिचर्ड्स बल्लेबाजी के लिए आते थे। हम जावेद मियांदाद, मार्टिन क्रो की बल्लेबाजी पर शांत रहते थे और इसके पीछे एक वजह है। क्योंकि हमें पता है कि जब कोई लो फील कर रहा है, पिच भी उतनी अच्छी नहीं है और कुछ भी नहीं हो रहा है तो अगर किसी को कुछ बोलते हैं, तो उसके कान खड़े हो जाते हैं और वो सोचता है कि ओह, तुम्हारे पास मुझसे कहने के लिए कुछ है।’

जोन्स ने आगे कहा, ‘हमने माइकल जॉर्डन की डॉक्यूमेंट्री ‘द लास्ट सॉन्ग’ में देखा है कि वो खुद को उठाने के लिए लड़ाई करते थे। हम जानते हैं कि आप भालू को उकसाते नहीं हैं और आप विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को भी नहीं उकसाते हैं। आप कुछ खिलाड़ियों को नहीं उकसाते हैं क्योंकि आपको पता है कि उन्हें यही पसंद है। उन्हें इस तरह की कहासुनी पसंद है, आप उनसे उलझकर उनकी मदद मत करिए।’

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts