इन 5 स्थितियों में Whatsapp का मैसेज नहीं होगा ‘RECALL’, जानिए क्यों

व्हाट्सएप ने रिकॉल फीचर डिलीट फार एवरीवन (delete for everyone) शुक्रवार को जारी कर दिया है. के तहत आप किसी दोस्त या रिश्तेदार को भेजे गए मैसेज को वापस ले सकते हैं. व्हाटसएप ने आईओएस और विंडोज फोन यूजर्स के लिए ‘रीकॉल’ फीचर जारी किया है. इस फीचर के लिए यूजर को व्हाट्सएप को गूगल प्ले से अपडेट करना होगा या फिर व्हाट्सएप को दोबारा इंस्टॉल करना होगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि किन स्थितियों में ये मैसेज ‘रीकॉल’ नहीं होंगे. अगर नहीं तो ये खबर आपके काम की है…

ये हैं 5 स्थितियां जिसमें आप रीकॉल नहीं कर सकेंगे मैसेज…

1. व्हाट्सएप का नया रीकॉल फीचर तभी काम करेगा जब मैसेज भेजने और रिसीव करने वाले दोनों ही यूजर्स के पास अपडेटेड वर्जन हो. इसकी मदद से आप टेक्स्ट मैसेज के अलावा इमेज, GIF फाइल, वॉयस मैसेज, लोकेशन और कॉन्टेक्ट डिटेल को भी रीकॉल कर सकेंगे.
2. नए फीचर में व्हॉट्सएप यूजर ब्रॉडकास्ट लिस्ट के जरिए भेजे गए मैसेज को रीकॉल नहीं कर पाएंगे.
3. भेजे हुए मैसेज को यदि यूजर 7 मिनट से ज्यादा का समय होने पर भी रीकॉल करने की कोशिश करता है तो ऐसा नहीं कर सकेगा.
4. नए फीचर में वही मैसेज रीकॉल या डिलीट होंगे जो सामने वाले यूजर ने पढ़े न हों. इसकी जानकारी आपको ब्लू टिक फीचर से मिलेगी.
5. इस फंक्शन की खास बात यह है कि यदि आप किसी मैसेज को कोट करके रिप्लाई करते हैं तो आप उस मैसेज को डिलीट नहीं कर सकते.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts