देश में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। गुरुवार को 9304 नए मामले सामने आए और रिकॉर्ड 260 लोगों की मौत हो गई। अब तक 217,965 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। कई राज्यों में संक्रमण फैलने की दर बेकाबू है। महाराष्ट्र-दिल्ली और हरियाणा में तो राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को 139485 टेस्ट किए गए। इस हिसाब से देखें तो प्रति 100 टेस्ट पर 6.67 मरीज मिल रहे हैं। लेकिन महाराष्ट्र में यही आंकड़ा 16 से भी ज्यादा है। दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा, गुजरात,त्रिपुरा और बिहार में भी इन दिनों राष्ट्रीय औसत से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इन्हीं राज्यों से संक्रमण के नए मामले काफी तेजी से सामने आए हैं।
राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब में थोड़ा सुधार
राजस्थान, आंध्रप्रदेश, पंजाब व मध्य प्रदेश में हालात थोड़ा सुधरे हैं। पहले इन राज्यों में कम टेस्ट पर ज्यादा मरीज मिल रहे थे लेकिन अब एक मरीज के लिए ज्यादा टेस्ट करना पड़ रहा है। यानी यहां टेस्टिंग और पॉजिटिव केस का अनुपात बढ़ता जा रहा है। सीधा मतलब है इन राज्यों में जरूरत के हिसाब से पर्याप्त टेस्टिंग हो रही है और उसमें लगातार सुधार हो रहा है। वहीं, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली की हालत बदतर हुई है। यहां ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग किए जाने की जरूरत है।
इटली को कर देगा पीछे
देश में संक्रमण की यही दर रही तो दो दिन बाद ही कोरोना का कहर झेल चुके इटली से भी आगे निकल जाएगा। वल्र्डोमीटर के आंकड़ों को देखें तो इटली में गुरुवार दोपहर तक कुल 233,836 मामले थे जबकि भारत में 217,965 मामले। देश में रोजाना करीब नौ हजार केस सामने आ रहे हैं। इस हिसाब से दो दिन बाद दो लाख 35 हजार से ज्यादा केस होंगे। हालांकि, मौत के मामले में भारत इटली से पीछे है। इतने ही संक्रमण के बाद वहां भारत से पांच गुना ज्यादा की मौत हुई है।
Great to be with our wonderful Men and Women of the @SecretService. What a job they are doing! pic.twitter.com/QEBvy1JdUp
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 4, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें