दुनियाभर में अब तक 66 लाख 92 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 32 लाख लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.
Coronavirus: कोरोना वायरस दुनियाभर के 213 देशों में अपने पैर पसार चुका है. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 29 हजार नए कोरोना के मामले सामने आए और मरने वाले लोगों की संख्या में 5,499 का इजाफा हो गया. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 66.92 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3 लाख 92 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 32 लाख लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 76 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 14 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 51 लाख है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में बरपाया है. अमेरिका में 19 लाख लोग अबतक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. एक लाख से ज्यादा यहां मौतें हो चुकी हैं. लेकिन अब हर दिन ब्राजील में अमेरिका से ज्यादा कोरोना केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 31,890 नए केस आए और 1,492 मौतें हुईं. जबकि अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 22,104 नए केस आए और 1,031 मौतें हुई. ब्राजील में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.
- अमेरिका: केस- 1,923,887, मौतें- 110,173
- ब्राजील: केस- 615,870, मौतें- 34,039
- रूस: केस- 441,108, मौतें- 5,384
- स्पेन: केस- 287,740, मौतें- 27,133
- यूके: केस- 281,661, मौतें- 39,904
- इटली: केस- 234,013, मौतें- 33,689
- भारत: केस- 226,713, मौतें- 6,363
- जर्मनी: केस- 184,923, मौतें- 8,736
- पेरू: केस- 183,198, मौतें- 5,031
- टर्की: केस- 167,410, मौतें- 4,630
14 देशों में एक लाख से ज्यादा केस
ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा सात देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. अमेरिका समेत इन 14 देशों में कुल 51 लाख केस हैं. छह देश (अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, ब्राजील) ऐसे हैं, जहां 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1.10 लाख पार जा चुका है. चीन टॉप-17 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है. वहीं भारत टॉप-7 देशों में शामिल हो गया है.
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray to visit Raigad district today. Several parts of the district, including Alibaug, were affected due to #CycloneNisarga. (file pic) pic.twitter.com/esl7RiOHgp
— ANI (@ANI) June 5, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें