बीसीसीआई ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की एक वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें ये हिटमैन ने गब्बर की एक कहानी सुनाई.
This #WorldEnvironmentDay embrace the outdoors from within. Join me in celebrating #biodiversity – clear blue skies. birds in balconies and wildlife roaming our streets. It’s #TimeForNature. Happy #WorldEnvironmentDay2020 @wwfindiahttps://t.co/pDP5BrbPPS pic.twitter.com/0MJpi1iDO0
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 5, 2020
नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी अभी भी क्रिकेट प्रैक्टिस से दूर हैं. हालांकि वो सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस से रूबरू हो रहे हैं. इस बीच बीसीसीआई ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें भारत के तीन ओपनर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आपस में बातचीत कर रहे हैं. इस छोटी सी वीडियो क्लिप में रोहित शर्मा ने अपने बैटिंग पार्टनर शिखर धवन की एक ऐसी कहानी सुनाई जिससे सुनने के बाद कोई भी हंस पड़ेगा.
रोहित शर्मा ने बताई धवन की कॉमेडी
बीसीसीआई (BCCI) के वीडियो में मयंक अग्रवाल ने कहा, ‘शिखर भाई सभी लोग आपके पंजाबी गाने सुनते हैं. उन्हें बहुत पसंद है जिस तरह आप पंजाबी गाने गाते हो.’ इसपर शिखर धवन ने मयंक अग्रवाल को बताया कि वो पंजाबी गाने अच्छे नहीं गाते, सिर्फ रोहित शर्मा ही उनके गाने सुनते हैं. धवन ने कहा कि पंजाबी गाने विराट कोहली अच्छे गाते हैं. इसके बाद धवन ने एक पंजाबी गाना सुनाया जिसके बाद रोहित शर्मा हंसने लगे. रोहित शर्मा ने धवन के पंजाबी गाने का एक किस्सा मयंक अग्रवाल और फैंस को बताया.
धवन के गाने से डर गया था गेंदबाज, गिर गए खिलाड़ी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया, ‘साल 2015 में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर गई थी. भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी. स्लिप में रोहित शर्मा, शिखर धवन और एक और खिलाड़ी खड़ा था. गेंदबाज जैसे ही गेंदबाजी करने के लिए आया तो धवन ने तेजी से पंजाबी गाना शुरू कर दिया. गेंदबाज अचानक सुनकर डर गया. जब ये वाकया हुआ तो हम सब हंस-हंसकर गिर गए.’
बता दें शिखर धवन को टीम इंडिया में काफी मस्ती-मजाक के लिए जाना जाता है. शिखर धवन अकसर अपने फनी वीडियो से सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोरते हैं. रोहित शर्मा के साथ उनकी जोड़ी भी खूब जमती है. इन दोनों खिलाड़ियों का करियर साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी से ही अर्श पर पहुंचा है. इन दोनों खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी में ही पहली बार ओपनिंग की थी और 7 साल बाद भी ये सिलसिला जारी है.
https://twitter.com/BCCI/status/1268895868809129985
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
IDEA TV NEWS:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें