रिलायंस इंडस्ट्री: देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी-10 लाख करोड़ की मार्केट कैप

जियो में एक और बड़े इन्वेस्टमेंट की खबर से शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी आई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 1,617.70 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। इस तेजी में कंपनी की मार्केट कैप बढ़कर 10.30 लाख करोड़ रुपये हो गई है। मार्केट कैपिटल के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्री देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

कोरोना संकट के बाद मार्च में शेयर बाजार तेजी से गिरे थे, जिसकी वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर गिरकर 867 रुपये के भाव पर आ गया था। वहीं, अब इसकी कीमत 1600 रुपये के ऊपर पहुंच गई है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक अब  मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी है। दूसरे नंबर पर टीसीएस है। तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक है।

गुरुवार को भी हुआ था 10 लाख करोड़ रुपये के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन गुरुवार को फिर 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। राइट्स इश्यू की सफलता के बाद कंपनी का शेयर 2.4 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया।  बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.43 प्रतिशत या 37.50 रुपये चढ़कर 1,579.95 रुपये पर बंद हुआ। इसके बाद कंपनी का बाजार मूल्यांकन 10.01 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले कंपनी के शेयर में इस स्तर पर 11 मई 2020 को पहुंचे थे। कंपनी का 53,124 करोड़ रुपये जुटाने के लिए लाया गया राइट्स इश्यू बुधवार को बंद हो गया। इसे 159 प्रतिशत अभिदान मिला है।

जियो के दम पर विदेशी निवेश बढ़ा

जियो प्लैटफार्म में सेदारी की बिक्री के साथ देश में कुल पूंजी प्रवाह मई में बढ़ कर 5.4 अरब पहुंच रहा जो अप्रैल में केवल 93.5 करोड़ डॉलर था। ईवाई ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। जियो में फेसबुक सहित कई कंपनियां 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश कर चुकी हैं। इस बीच रिलायंस के राइट इश्यू समिति की इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी देने के लिए कंपनी निदेशक मंडल की बैठक 10 जून को होगी। इसे 1.5 गुना अभिदान मिल है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

IDEA TV NEWS:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts