राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता में भी कहा था कि ‘हिन्दुस्तान ऐसा देश है जो कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ते वक्त लॉकडाउन बंद कर रहा है. यह बात स्पष्ट है कि लॉकडाउन फेल हुआ है.’
नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कई यूरोपीय देशों (European countries) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाने और उसे हटाने के बाद कोविड-19 (Covid-19) के मामले में कमी आने का हवाला देते हुए शुक्रवार को भारत में लॉकडाउन को विफल करार दिया.
This is what a failed lockdown looks like. pic.twitter.com/eGXpNL6Zhl
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 5, 2020
राहुल ने ब्रिटेन, जर्मनी, स्पेन और इटली में लॉकडाउन लगाने और उसे हटाने के बाद कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी होने, लेकिन भारत में संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी होने से संबंधित ग्राफ ट्विटर पर शेयर किया. राहुल ने कहा, ‘एक विफल लॉकडाउन ऐसा दिखता है.’
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामलों लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,851 मामले सामने आए और 273 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,26,770 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,348 हो गई.
इससे पहले 26 मई को एक प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कहा था कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम कोरोना से 21 दिनों की जंग लड़ने जा रहे हैं. आज 60 दिन हो गए हैं, लेकिन हम इकलौते ऐसे देश हैं जहां वायरस तेजी से बढ़ रहा है. हिन्दुस्तान ऐसा देश है जो कोरोना के मामले बढ़ते वक्त लॉकडाउन बंद कर रहा है. यह बात स्पष्ट है कि लॉकडाउन फेल हुआ है. जो लक्ष्य नरेंद्र मोदी जी का था, वह पूरा नहीं है. हम बहुत आदर से सरकार से पूछना चाहते हैं कि अब आपका प्लान बी क्या है?’
राहुल ने कहा था कि राहुल ने कहा कि हमें इकॉनमी और स्वास्थ्य के बीच एक रास्ता बनाना होगा ताकि दोनों सुचारु रूप से चल सके. बतौर राष्ट्रीय नेता मुझे यह कहते हुए काफी दुख हो रहा है कि हमारी कई कंपनियां बंद हो जाएंगी. बैंककरप्ट हो जाएंगी. लोग बड़ी संख्या में बेरोजगार हो रहे हैं. जरूरी है कि सरकार इकॉनमी और हेल्थकेयर दोनों पर एक समान काम करे.
राहुल ने कहा था कि सरकार ने हमारी कुछ सलाह मानी है हमें खुशी है लेकिन वह सरकार हैं और बतौर विपक्ष हम जो सलाह दे सकते हैं वह दे रहे हैं लेकिन वह उनके ऊपर है कि वह कौन सी सलाह मानेंगे या नहीं.
Watch: In conversation with Mr Rajiv Bajaj on the Covid19 crisis. https://t.co/wLwUpAwxDd
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 4, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
IDEA TV NEWS:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें