गाजियाबाद : भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना को रविवार को यहां एक समारोह में गाजियाबाद नगर निगम (जीएमसी) का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया. स्वच्छ भारत अभियान के संयुक्त सचिव और निदेशक वी.के. जिंदल ने इसकी घोषणा की. जिंदल ने कहा, “गाजियाबाद के लिए यह गर्व की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टार खिलाड़ी रैना जीएमसी के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं और साथ ही स्वच्छ भारत के भी ब्रांड एम्बेसडर हैं.”
गाजियाबाद निगम आयुक्त सी.पी. सिंह ने कहा, “मैं आभारी हूं कि रैना ने जीएमसी के ब्रैंड एम्बेसेडर बनने के मेरे प्रस्ताव को स्वीकार किया.” रैना गाजियाबाद के निवासी हैं. यह उत्तर प्रदेश में 16 नगरपालिका निगमों के बीच एकमात्र ऐसा शहर है, जिसे खुले शौच से मुक्त घोषित किया गया है.
इस अवसर पर रैना ने कहा, “मैं नगर निगम को अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवा दूंगा. मैं इस शहर से भावुक रूप से जुड़ा हुआ हूं. इससे मुझे विश्व कप का खिताब जीतने तक की क्षमता मिली थी.”
भारतीय टीम से बाहर चल रहे सुरेश रैना ने कुछ वक्त पहले अपने सपने को लेकर बड़ा खुलासा किया था. विजडन इंडिया के साथ बातचीत में रैना ने कहा था, ”मैं इंग्लैंड में 2019 का विश्व कप फाइनल खेल रहा हूं. फाइनल में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया या फिर पाकिस्तान की टीम है. और मैंने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. हर तरफ भारतीय तिरंगा लहरा रहा है. हर कोई मेरा नाम पुकार रहा है. यही मेरा सपना है, मैं ये चाहता हूं’.” रैना ने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि उस दिन स्टेडियम में प्रियंका और उनकी बेटी ग्रेसिया भी मौजूद रहें.
सुरेश रैना ने कहा कि, ”पिता बनने के बाद मेरा क्रिकेट को लेकर दृष्टिकोण पूरी तरह से बदल चुका है. एक पिता के तौर पर मेरे ऊपर कई जिम्मेदारी आ चुकी है. इस जिम्मेदारी को निभाते हुए मै क्रिकेट के मैदान में और कड़ी मेहनत कर रहा हू. मुझे यह पूरी तरह से पता है कि मेरे पास अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के लिए सिर्फ चार या पांच साल ही बचे है. इसीलिए मैंने अपने खेल में उत्साह और जुनून बनाने के लिए शारीरिक के साथ मानसिक तौर पर भी खुद को फिट रखना चाहता हूं.”
आईडिया टीवी न्यूज
गौरव तिवारी
एडीटर इन चीफ