रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का शनिवार को निधन हो गया है. पीयूष गोयल ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का शनिवार को निधन हो गया है. पीयूष गोयल ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. बता दें कि चंद्रकांता गोयल भारतीय जनता पार्टी की नेता रही हैं. वह महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्य भी रह चुकी है. वह महाराष्ट्र की माटुंगा निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर विधानसभा पहुंची थीं. आज उनके निधन पर तमाम राजनेताओं ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, ‘अपने स्नेह, और प्रेम से मुझे हमेशा राह दिखाने वाली मेरी पूज्य माता जी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया. उन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा करते हुए बिताया और हमें भी सेवाभाव से जीवन बिताने को प्रेरित किया. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति.’
अपने स्नेह, और प्रेम से मुझे हमेशा राह दिखाने वाली मेरी पूज्य माता जी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया।
उन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा करते हुए बिताया, और हमें भी सेवाभाव से जीवन बिताने को प्रेरित किया। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दें। ॐ शांतिः pic.twitter.com/mwlIks6TBJ
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 6, 2020
चंद्रकांता गोयल के निधन पर केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने शोक जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘बहुत दुःखद. मातृ-शोक से बड़ा कोई शोक नहीं. भगवान बद्री केदार जी से मेरी प्रार्थना है कि पूज्य माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करें. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं, ईश्वर परिवार को ये असह्य दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति.’
शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, ‘विनम्र श्रद्धांजलि, प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर उनकी पूज्य आत्मा को शांति दे और समस्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति दे.’