कोरोना वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में कहर बनकर टूटा है। इस खतरनाक वायरस से जुड़ी खबरों और ताजातरीन अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ बने रहें
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 68.44 लाख से ज्यादा हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3.98 लाख के पार जा चुकी है। वहीं 32.48 लाख से ज्यादा लोग अबतक ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरीका है, यहां अबतक कुल 19,65,708 लोग संक्रमित हैं जबकि 1,11,390 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना वायरस के कुल मामलों के आधार में भारत छठे नंबर पर आ गया है और देश में अनलॉक 1.0 का पहला चरण चल रहा है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने अब तक लगभग 8,500 बेड का इंतजाम किया है, जिनमें से करीब 45 प्रतिशत बेड अभी भरे हुए हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक एसिप्टोमैटिक और हल्के लक्षण वाले मामलों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। अस्पताल को किसी भी हल्के या एसिप्टोमैटिक मरीज़ को अस्पताल में भर्ती करने के 24 घंटे के अंदर डिस्चार्ज करना होगा।
Sharing important updates about the fight against COVID-19 | LIVE address https://t.co/kGyh3h8Utm
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 6, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
IDEA TV NEWS:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें