भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खुलासा किया है कि वो अपने लिमिटेड ओवर फॉर्मैट क्रिकेट के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन के साथ मैदान के बाहर भी काफी अच्छे दोस्त हैं और इससे क्रिकेट के मैदान पर एक जोड़ी के रूप में उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बाद शिखर धवन और रोहित शर्मा कई सालों से भारतीय टीम के लिए सलामी जोड़ी की जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं। यह दोनों मैदान के अंदर ही नहीं मैदान के बाहर भी अच्छी साझेदारी शेयर करते हैं। ये दोनों 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारत के लिए पारी की आगाज करते आ रहे हैं।
‘मैदान के बाहर की दोस्ती का फायदा मैदान पर भी मिलता है’
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर ‘ओपन नेट्स विद मयंक’ (अग्रवाल) के दूसरे एपिसोड की झलक शेयर की जहां रोहित ने कहा, ‘मैदान से कहीं ज्यादा हम मैदान के बाहर की चीजों को साझा करते हैं। हम एक-दूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं और काफी सहज रूप से एक दूसरे को समझते हैं, जो काफी महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘जब हम इंडिया-ए दौरे पर थे तो हम एक साथ रूम साझा करते थे। इासलिए एकसाथ होने का हमारे पास काफी इतिहास है। एक व्यक्ति के रूप में हम दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे तरीके से समझते हैं और इससे मैदान पर हमें काफी मदद मिलती है।’
‘उम्मीद है कि अभी कुछ और साल हम इसका आनंद उठाएंगे’
दूसरी ओर धवन ने भी इसे स्वीकार किया और उम्मीद की कि आने वाले वषोर्ं में वे भी भारत के लिए प्रदर्शन जारी रखेंगे। धवन ने कहा, ‘हम पहले दिन से ही मैदान पर काफी अच्छे दोस्त थे, खासकर तब जब हमने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी। हालांकि, हमने इससे पहले भी एक अच्छी दोस्ती साझा की थी।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए कि मैदान पर हमारे बीच साझेदारी के दौरान भी यह देखने को मिलता है। उनके साथ यह एक शानदार सफर रहा है। मैंने इसका पूरा आनंद लिया है और उम्मीद है कि हम इसे कुछ और सालों जारी रख सकते हैं।’
We always look for someone who is #honest and is committed to the relationship. That's why I have joined hands with @IIFL_Finance. Together, we appeal to everyone to #staysafe so that we can fight the #Covid19 pandemic. This is a message straight from the heart. #SeedhiBaat pic.twitter.com/WCftSQedV2
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 2, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
IDEA TV NEWS:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें