नई दिल्ली: Paytm अब रेस्टोरेंट में नहीं होगी मेन्यू की जरूरत

Paytm 10 राज्यों से बात कर रही है ताकि रेस्टोरेंट व अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों पर ‘Scan to order’ QR कोड सिस्टम लेकर आये. इस सिस्टम के तहत ग्राहक फूड मेन्यू स्कैन कर अपने स्मार्टफोन पर इसे एक्सेस कर सकेंगे और पेमेंट कर सकेंगे.

नई दिल्ली. मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) के संस्थापक विजय शेखर शर्मा कॉन्टैक्टलेस फूड ऑर्डर के लिए 10 राज्य सरकारों से ‘Scan to Order’ QR कोड सिस्टम पेश करने पर बात कर रहे हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वो सरकार से क्यूआर आधारित फूर्ड ऑर्डर करने के लिए ‘स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर’ के बारे में बात कर रही है. इस सिस्टम के तहत ग्राहक फूड मेन्यू को स्कैन कर अपने फोन के माध्यम से ही खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा मिलेगी
इसके तहत उनके पास वॉलेट, कार्ड्स या UPI के जरिये भी पेमेंट करने की सुविधा होगी.
रेस्टोरेंट्स इस व्हाइट लेबल प्रोडक्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसे वो अपने लोगो, ब्रांड कलर आदि के साथ पैम्पलेट, होर्डिंंग्स और साइनबोर्ड्स में भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

पहले चरण में 1 लाख रेस्टोरेंट्स को मिल सकेगी यह सुविधा
इस कोड के पहले चरण के लॉन्चिंग में पेटीएम 1 लाख रेस्टोरेंट्स पर यह सुविधा देगा. पेटीएम का यह प्रस्ताव एक ऐसे समय पर आया है, जब सरकार ने देशभर में 8 जून होटल, शॉपिंग मॉल्स और रेस्टोरेंट्स खोलने को हरी झंडी दी है.

पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट निखिल सिंघल ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि कॉन्टैक्टलेस फूड ऑर्डरिंग सिस्टम के तहत इन प्रतिष्ठानों को अपनी बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी और इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौजूदा महामारी से बचने में भी मदद मिलेगी.’

​पिछले महीने ही कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा था कि वो अपनी कुछ छुट्टियों का योगदान दें. कंपनी ने यह भी कहा कि इस व्यवस्था के इन प्रतिष्ठानों के बैलेंसशीट पर साकारात्मक असर देखने को मिलेगा और उनका ग्रोथ बढ़ सकेगा. ​कंपनी एक अन्य अधिकारी के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि हमारे इस कदम से छोटी अवधि में पड़ने वाले असर की भरपाई हो सकेगी और लंबी अ​वधि में कंपनी और कर्मचारियों के लिए भी बेहतर होगा.

हाल ही में कंपनी ने अपने ई-कॉमर्स वेंचर पेटीएम मॉल (Paytm Mall) के हेडक्वॉर्टर को नोएडा से बेंगलुरु शिफ्ट किया है. अब कंपनी अपने प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में 300 लोगों को हायर करने का प्लान बना रही है. पेटीएम मॉल ने दावा किया है कि पिछले वित्तीय वर्ष में उसने हर तिमाही में होने वाले नुकसान को 17 मिलियन डॉलर से घटाकर 2 मिलियन डॉलर किया है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

IDEA TV NEWS:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts