गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को बिहार (Bihar) से जुड़ी डिजिटल रैली के दौरान कहा था कि भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्वीकृति मिली है.
सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन,
दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है।https://t.co/cxo9mgQx5K— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 8, 2020
नई दिल्ली. सीमा सुरक्षा को लेकर दिए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस बार शायराना अंदाजा में तंज कसा है. राहुल गांधी ने लिखा है कि सबको मालूम है सीमा की हकीकत, लेकिन दिल बहलाने को ‘शाह-यद’ ये ख्याल अच्छा है.
दरअल अमित शाह ने रविवार को बिहार से जुड़ी डिजिटल रैली के दौरान कहा था कि भारत की रक्षा नीति को वैश्विक स्वीकृति मिली है. संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल के बाद पूरी दुनिया इस बात से सहमत है कि यदि कोई अन्य देश अपनी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है, तो यह भारत है. गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान को ट्विटर पर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने शायरी लिखी. उन्होंने लिखा सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है.
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद चल रहा है. सीमा पर दोनों देशों के सैनिक जमे हुए हैं और दोनों देशों के बीच हालात पर काबू पाने के लिए कई राउंड की बातचीत हो चुकी है. हालांकि इस बातचीत का अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों भी केंद्र सरकार से इस पर जवाब भी मांगा था. उससे पहले राहुल गांधी चीन के मसले पर सरकार की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठा चुके हैं.
लगातार युद्धाभ्यास कर रही है चीनी सेना
भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए भले ही दोनों देशों ने डिप्लोमेसी और बातचीत का रास्ता चुना हो, लेकिन चीनी सेना लगातार युद्ध की तैयारियों में व्यस्त नज़र आ रही है. तिब्बत बॉर्डर युद्ध का अभ्यास करने के बाद अब चीन के उत्तर-पश्चिम इलाके में भी चीनी सेना ने पहाड़ों पर युद्ध लड़ने का अभ्यास किया है. चीन का सरकारी मीडिया लगातार चीनी सेना के युद्धाभ्यास के वीडियो शेयर कर रहा है, जिससे भारत पर दबाव बनाया जा सके.
No new #COVID19 cases in Maharashtra Police over the last 24 hours, one death reported. Total coronavirus cases in the force stand at 2,562, death toll at 34: Maharashtra Police pic.twitter.com/MqgBGYoO2V
— ANI (@ANI) June 8, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
IDEA TV NEWS:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें