दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को दिल्ली दंगों से जुड़े चार अन्य मामलों में कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट (Charge Sheet) दायर की. इनमें सबसे अहम है दंगों के दौरान हेड कांस्टेबल रतन लाल की गोली मारकर की गई हत्या का मामला.
A meeting of State Disaster Management Authority will be held tomorrow on #COVID19 situation & to discuss whether there is community spread. If participant experts say there is community spread in Delhi, our strategy will change. I'll participate in meeting: Dy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/ScKvtSHUZC
— ANI (@ANI) June 8, 2020
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को दिल्ली दंगों (Delhi Violence) से जुड़े चार अन्य मामलों में कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट (Charge Sheet) दायर की. इनमें सबसे अहम है दंगों के दौरान हेड कांस्टेबल रतन लाल की गोली मारकर की गई हत्या का मामला. 24 फरवरी को हिंसक भीड़ ने चांदबाग इलाके में मेन वजीराबाद रोड पर अचानक वहां मौजूद पुलिस टीम पर हमला कर दिया. दरअसल, इसी जगह सीएए के खिलाफ प्रदर्शन भी चल रहा था. हिंसक भीड़ में मौजूद दंगाइयों ने न सिर्फ पुलिस टीम पर पथराव किया था, बल्कि गोलियां भी चलाई थीं. इनमें से एक गोली रतनलाल को भी लगी थी.
डीसीपी शाहदरा भी हुए थे घायल
इस हमले में डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा और एसीपी गोकलपुरी अनुज कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनके खिलाफ आज चार्जशीट दाखिल की गई है. इसी हिंसा में गोली लगने से एक शाहिद नाम के शख्स की भी मौत हुई थी, जिसमें 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गईं.
भीड़ ने सुभाष मोहल्ले में की थी फायरिंग
इसी तरह 25 फरवरी को उत्तरी घोंडा के सुभाष मोहल्ला इलाके में सीएए के पक्ष में नारे लगाते हुए अचानक भीड़ आयी और वहां मौजूद लोगों पर पथराव और गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इस हिंसा में घर के मेन गेट पर खड़े मारूफ और शमशाद को गोलियां लगीं. मारूफ के सिर में गोली लगी जबकि शमशाद के पेट में. मारूफ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस मामले में भी पुलिस ने 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी, जिनके खिलाफ चार्जशीट दायर की गई. चौथी चार्जशीट दयालपुर इलाके में अजय गोस्वामी नाम के शख्स पर चलाई गई गोलियों के मामले में की गई है. अजय गोस्वामी आप पार्टी पार्षद ताहिर हुसैन के घर के सामने गोली लगने से जख्मी हुआ था, जिसको लेकर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था.
ताहिर हुसैन के घर की छत से भी बरसाई गई गोलियां
जिस वक्त अजय गोस्वामी के बयान दर्ज किए गए थे उस समय पीड़ित हमलावर के रूप में गुलफाम और तनवीर का नाम लिया था. जांच में पता चला था कि इन दोनों ने ताहिर हुसैन के घर की छत से अपने साथियों के साथ मिलकर गोलियां चलाई थीं. इस केस में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमे गुलफाम और तनवीर के अलावा ताहिर हुसैन और उसके छोटे भाई शाह आलम भी शामिल है. जांच में पता चला है कि गोली गुलफाम ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से चलाई थी. जांच में सामने आया कि गुलफाम सीएए विरोधी प्रदर्शनों में काफी सक्रिय था. जनवरी के महीने में ताहिर हुसैन ने उसे दिल्ली में बड़े दंगो के लिए तैयार रहने के लिए कहा था. ताहिर हुसैन ने गुलफाम को असलहे खरीदने के लिए 15 हजार रुपए भी दिए थे
ताहिर के पैसों से खरीदी गए गोली-बम
इन्हीं पैसों से 31 जनवरी को गुलफाम ने 100 राउंड गोलियां भी खरीदी थीं. गुलफाम में पहले से ही 100 गोलियां अपने पास इक्कठा की हुई थी, जिससे जाहिर है कि दंगों की तैयारी पहले से थी. दंगों के दौरान गुलफाम ने अपने पास मौजूद 200 के करीब गोलियां चलाई थीं. उसके पास से 200 में से सिर्फ 7 जिंदा कारतूस ही बरामद हुए. बड़े दंगो की तैयारी, गोलियों की खरीद और ताहिर हुसैन की छत से हुई भारी फायरिंग. ये बताती है कि दंगों के पीछे गहरी साजिश थी. ताहिर हुसैन के खिलाफ इससे पहले भी दो चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.
LIVE: Shri @AmitShah addresses 'Odisha Jan Samvad Rally' via video conferencing. #BJPJanSamvad https://t.co/8ilvwjVfDS
— BJP (@BJP4India) June 8, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
IDEA TV NEWS:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें