सुप्रीम कोर्ट: पालघर हत्या मामले की होगी सीबीआई जांच..!

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं सहित तीन लोगों की हत्या मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस मामले में महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई जुलाई में होगी. वहीं एक अन्य वकील द्वारा एनआईए जांच की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर भी कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है.

इससे पहले, इस मामले में साधुओं के परिजनों और जूना अखाड़ा द्वारा याचिका दायर किया गया था. याचिका में कहा गया था कि महाराष्ट्र सरकार और पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है, इसलिए सीबीआई जांच की जाये.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार याचिका में कहा गया है कि इस हत्या के मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है, इसलिए मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस सही से करेगी यह संदेह है, इसलिए सीबीआई को इसकी जांच सौंपी जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने मांगा था जवाब- इससे पहले, 1 मई को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई थी, जिसमें कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस से जांच स्टेटस रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था. जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की बैंच ने इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस को चार हफ्ते में जवाब देने के लिए कहा था. वहीं, पुलिस के अनुसार अब तक इस मामले में 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था.

तीन लोगों की हुई थी हत्या- पालघर में एक भीड़ ने दो साधु कल्पवृक्षगिरी (70), सुशीलगिरी महाराज (35) और उनके ड्राइवर सहित तीन लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी. हत्या के बाद सभी लोग बगल के गांव के झाड़ियों में छिप गये थे. इस मामला के सामने आने के बाद उद्धव सरकार पर विपक्ष ने कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाया था.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts