नयी दिल्ली : पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) के बीच देश में जहां कई फर्मास्युटिकल कंपनियां इसकी दवा विकसित करने में जुटी हैं, तो हर आदमी अपने-अपने तरीके से इम्यून सिस्टम (Immune system) को मजबूत करने में लगा है. इसी बीच, खबर यह भी है कि भारत में श्वेत क्रांति की जनक और प्रसिद्ध डेयरी प्रोडक्ट (Dairy product) बनाने वाली कंपनी अमूल (Amul) ने भी देश के लोगों का इम्यून सिस्टम मजबूत करने और कोरोना से लड़ने के लिए दो विशेष प्रकार के उत्पादों को बाजार में लॉन्च किया है. अमूल के इन दो उत्पादों में तुलसी दूध (Tulsi Milk) और जिंजर दूध (Ginger Milk) शामिल है.
Inky.. pinky.. ponky… whichever way I go, I am gonna turn out tasty.
I might as well choose with eyes closed. #Amul cookies come in different ranges and different flavours, just for you. pic.twitter.com/TJwdpKyVA8
— Amul.coop (@Amul_Coop) June 11, 2020
तुलसी दूध और जिंजर दूध उत्पादों को बाजार में लॉन्च करने के बाद कंपनी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमारी इम्युनिटी मजबूत होनी चाहिए. अमूल ने अपने इन उत्पादों को आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देश को ध्यान में रखते हुए पेश किया है. इससे पहले अप्रैल में अमूल ने हल्दी दूध को बाजार में लॉन्च किया था. अमूल ने हल्दी दूध को 200 एमएल की बोतल में लॉन्च किया था, जिसका दाम 30 रुपये रखा गया था.
अमूल तुलसी दूध और जिंजर दूध के बारे में कंपनी का कहना है कि ये दोनों प्रकार के दूध पूरी तरह आयुर्वेदिक से पेय होंगे. इसका सेवन हर उम्र और वर्ग के लोग कर सकते हैं. कंपनी ने 125 एमएल वाले कैन की कीमत 25 रुपये तय की है. इसके अलावा, निकट भविष्य में कोरोना महामारी के इस संकट वाली घड़ी में अमूल ऐसे और कई उत्पादों को बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इनमें अश्वगंधा दूध और हनी दूध प्रमुख शामिल हैं. इसके लिए कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के इस दौर में आयुष मंत्रालय की ओर से लोगों के इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए कई तरह के सुझाव जारी किये जा चुके हैं. इनमें से एक गोल्डन मिल्क पीने का सुझाव भी शामिल है. मंत्रालय ने यह भी बताया है कि कितने दूध में कितनी हल्दी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. आयुष मंत्रालय की ओर से सुझाव में कहा गया है कि दिन में कम से कम एक या दो बार हल्दी वाला दूध जरूर लें. भारत में सदियों से लोग हल्दी वाले दूध का सेवन कर रहे हैं और बहुत से स्वास्थ्य लाभ पा रहे हैं.
Reclaim your love for milk and ice cream with #Amul Lactose free range of products. pic.twitter.com/Mf3TumsY58
— Amul.coop (@Amul_Coop) June 11, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें