दिल्ली : 12 दिनों में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर गिरा

राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ी है, जबकि इससे उबरकर ठीक होने वाले मरीजों की दर में कमी आई है। पिछले 12 दिनों के आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं। 30 मई से 11 जून तक के आंकड़ों को देखा जाए तो संक्रमण की दर में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि संक्रमण से उबरने कि दर में 8 फीसदी की गिरावट आई है। दिल्ली में गुरुवार को संक्रमण दर पहली बार 35 फीसदी से अधिक हो गई। 5360 जांच रिपोर्ट आई। इनमें से 1877 लोग संक्रमित मिले। इस हिसाब से दिल्ली में कोरोना की जांच कराने वाला हर तीसरा आदमी संक्रमित पाया गया। 

डॉक्टरों का कहना है कि ये आंकड़े काफी चिंताजनक हैं। एम्स के प्रोफेसर डॉक्टर नवल विक्रम का कहना है कि तेजी से बढ़ती संक्रमण दर आने वाले समय में और मुश्किलें पैदा कर सकती हैं। डॉक्टर नवल विक्रम का कहना है कि अगर दिल्ली में जांच की संख्या 10 हजार तक बढ़ाई जाती है तो संक्रमितों की संख्या बहुत अधिक हो जाएगी। हमारे पास इतने मरीजों के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाना आसान नहीं होगा।

जून में 25 फीसदी औसत रही
दिल्ली में एक जून से 11 जून तक कुल 58732 जांच हुई। इनमें से 14743 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इस हिसाब से जून में संक्रमण दर 25 फीसदी से अधिक रही। गुरुवार को एक दिन में सबसे अधिक 35 फीसदी संक्रमण दर पहुंचना बेहद चिंताजनक है।

इस तरह बढ़ी
11 जून – 35%
10 जून – 29.56 %
9 जून – 24.95 %
8 जून – 27.21 %
7 जून -25.42 %
6 जून – 25.48%
5 जून –  25.64%
4 जून –  23.14%
3 जून-   21.38%
2 जून –  20.82%
01 जून –  21.42%
30 मई – 14.50%

उबरने की दर में 8 फीसदी कमी 
दिल्ली में संक्रमण से उबरने की दर में तेजी से गिरावट हुई है। 30 मई को 44 फीसदी मरीज कोरोना से ठीक हो चुके थे, लेकिन अब मामले बढ़ने से संक्रमण से उबरने की दर घट गई है। 11 जून को कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीज सिर्फ 36 फीसदी रह गए। 30 मई को कुल 18549 मामले सामने आए थे और इनमें 8075 ठीक हो चुके थे लेकिन 11 जून को संक्रमितों की संख्या लगभग दोगुनी यानी 34678 हो गई, जबकि सिर्फ 12731 लोग ही अब तक ठीक हो पाए हैं।

ऐसे घटी ठीक होने की दर

तारीखसंक्रमितठीक हुएरिकवरी दर
30 मई18549807544%
2 जून22132924342%
4 जून25004989840%
6 जून276541066439%
8 जून299431135738%
10 जून328101224538%
11 जून346871273136%

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts