पाकिस्तान: के पूर्व ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी भी कोरोना के शिकार

पाकिस्तान के पूर्व ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी भी कोरोना के शिकार हो गए हैं, वो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, इस वजह से अफरीदी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसके बाद आज अफरीदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि मैं पिछले की दिनों से बीमार था इस वजह से मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कृपया मेरे बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें.

आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी इस महामारी के वक्त बेहद चर्चा में रहे हैं. वजह थी उनके विवाददित बयान. वो कभी पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की तो कभी कश्मीर को लेकर खूब जहर उगला था. इस कारण से कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना भी की थी. गौरतलब है कि अफरीदी का एक फाउंडडेशन भी है जिसके माध्यम से वो गरीब बच्चों की मदद करते हैं.

कुछ दिन पहले ही युवराज समेत कई क्रिकेटरों ने अफरीदी को उनके कश्मीर पर दिए बयान को लेकर खूब लताड़ लगाई थी. युवराज ने सबसे तो पहले उन्हें लताड़ लगाते हुए कहा था कि मुझे इस बात का दुख है कि मैंने अफरीदी के फाउंडडेशन के लिए मदद मांगी. इसके अलावा शिखर धवन, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने भी उनके इस बयान के लिए खूब खरी खोटी सुनाई थी. जबकि गंभीर ने भी उनके इस बयान की खूब आलोचना की थी. बता दें कि अफरीदी और गंभीर की पहले से भी नहीं बनती है. दोनों के बीच में की बार क्रिकेट के मैदान में भी तीखी नोंक झोंक होती रहती थी.

जब युवराज और हरभजन ने उनके कश्मीर के बयान को लेकर आलोचना की थी तो उन्होंने कहा था कि उन्हें सब पता है लेकिन वो भी मजबूर हैं. उन्होंने युवराज को अपने फाउंड डेशन की मदद की अपील करने के लिए धन्यवाद भी दिया था. गौरतलब है कि अफरीदी ने कोविड- 19 से लड़ाई में मदद के लिए उन्होंने बांग्लादेश के विकेट कीपर बल्लेबाज को रहीम के क्रिकेट बैट को नीलामी में खरीदा था.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts