नई दिल्ली. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने और संक्रमितों को ठीक करने की आयुर्वेदिक दवा तैयार हो चुकी है। पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने शनिवार को यह बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दवा का पहले फेज में क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है। इसका 100% रिजल्ट आया है। सैकड़ों मरीज इस दवा को लेने से ठीक हुए हैं। अगले 3-4 दिनों में वह ठीक हुए मरीजों के डेटा के साथ पूरा सबूत दुनिया के सामने रखेंगे।
Nepal’s Parliament passes amendment to include the new map which includes Kalapani, Lipulekh and Limpiyadhura in the Constitution of Nepal. pic.twitter.com/ZnDR6F2boi
— ANI (@ANI) June 13, 2020
बालकृष्ण ने कहा, ” कोरोना जब फैलना शुरू हुआ था तो हमने वैज्ञानिकों की टीम शोध के लिए लगा दी थी। वैज्ञानिकों ने कोरोना से लड़ने, उसे फैलने और ठीक करने की जड़ी-बूटियाें की पहचान की। उनका सैमुलेशन करने के बाद ट्रायल किया गया। सैकड़ों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ये दवाईयां दी गईं। इसका 100% रिजल्ट आया।”
70-80% लोग महज 5-6 दिन में सही हो गए
बालकृष्ण ने कहा कि जिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ये दवाईयां दी गईं उनमें 70 से 80% मरीज महज 5 से 6 दिन में सही हो गए। सभी मरीज दवा लेने के अधिकतम 14 दिन में ठीक हो गए। ऐसे सभी मरीज बाद में कोरोना निगेटिव पाए गए। यही नहीं गंभीर मरीजों को भी यह दवा दी गई और वह भी ठीक हो गए। कफ, बुखार, सांस लेने में दिक्कत जैसी गंभीर समस्या भी दूर हो गई।
आयुर्वेद में कोरोना का 100% इलाज
बालकृष्ण ने कहा, कोरोना का समाधान आयुर्वेद से 100% संभव है। क्लिनिकल ट्रायल में सफलता मिली है। अब क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल कर रहे हैं। अभी तक इसमें भी सकारात्मक परिणाम मिले हैं। आने वाले 3-4 दिन में हम इसका पूरा विवरण दुनिया के सामने पेश करेंगे। सबूतों और साक्ष्यों के साथ।
पूरी दुनिया के वैज्ञानिक दवा करने में जुटे
पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण जिस कोरोना की दवा खोज लेने का दावा कर रहे हैं उसके लिए पूरी दुनिया के बड़े से बड़े वैज्ञानिक दिन-रात शोध कर रहे हैं। अगर बालकृष्ण का यह दावा सही पाया जाता है तो भारत समेत पूरी दुनिया के लिए यह बड़ी राहत की बात होगी। यही नहीं भारत और आयुर्वेद का डंका भी पूरी दुनिया में बजने लगेगा। अभी तक पूरी दुनिया में 77.39 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 4.28 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अब भारत ही ऐसा देश है जहां संक्रमण फैलने और इससे मरने वालों की रफ्तार सबसे तेज है।
कोरोना के आते ही हमने वैज्ञानिकों की एक टीम का गठन किया।पहले सिमुलेशन की गई और ऐसे कंपाउंड्स ढुंढे गए जो वायरस से लड़ सकें। हमने स्टडी के आधार पर हर तरह के कोरोना मरीज गंभीर से अत्यंत गंभीर पर इनका टेस्ट किया हमें 100 प्रतिशत प्रभावी रिजल्ट मिले हैं: आचार्य बालकृष्ण, CEO पतंजलि pic.twitter.com/WWtHG9jf7N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें