कोलकाता, पीटीआइ। कोलकाता के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक 48 वर्षीय शख्स के पेट से 639 कीलें निकाली हैं, जिनका वजन एक किलो से ज्यादा है। यह शख्स एक मानसिक रोगी है। पेट में तेज दर्द होने के बाद जांच करने पर पता चला कि उसके पेट में काफी मात्रा में कील हैं।
जांच में यह बात सामने आई कि यह शख्स काफी लंबे समय से कीलें निगल रहा था। पीडि़त शख्स परगना जिले के गोबर्दंगा का रहने वाला है। सोमवार को पीडि़त का ऑपरेशन कर कीलों को बाहर निकालने वाले डॉक्टर डॉ सिद्धार्थ बिस्वास ने बताया, ‘यह व्यक्ति सिज़ोफ्रेनिया से पीडि़त है। पिछले काफी समय से यह व्यक्ति कीलें और मिट्टी निगल रहा है।’
डॉक्टर बिस्वास ने बताया, ‘हमने पीडि़त के पेट में एक 10 सेमी का चीरा लगाया और फिर एक चुंबक की मदद से कीलों को बाहर निकाल दिया। इसके अलावा पेट से काफी मात्रा में हमने मिट्टी भी निकाली।’ उन्होंने बताया कि इस सर्जरी में एक घंटा 45 मिनट का समय लगा।
गौरतलब है कि रोगी सितंबर के आखिरी हफ्ते से पेट दर्द की शिकायत कर रहा था। इसके बाद उसे एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां एक्सरे ने कीलों की उपस्थिति का खुलासा किया। फिर उन्हें तुरंत इलाज के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
डॉक्टर बिस्वास ने बताया कि एक्स-रे और एंडोस्कोपी में 2 से 2.5 इंच के एरिया में कीलें दिखाई दी थीं। उन्होंने बताया कि अब पीडि़त की हालत स्थिर है। हालांकि अभी उन्हें अंडर ओबजर्वेशन रखा गया है।