रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए ‘जम्मू जन संवाद रैली’ (Jammu Jan Samvad Rally) को संबोधित करते हुए कहा, “कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर चीन के साथ बातचीत चल रही है.”
नई दिल्ली. चीन (China) के साथ गतिरोध के बीच, रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रविवार को कहा कि चीन के साथ राजनयिक और सैन्य स्तर पर बातचीत (diplomatic and military level talks) चल रही है.
रक्षा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए ‘जम्मू जन संवाद रैली’ (Jammu Jan Samvad Rally) को संबोधित करते हुए कहा, “कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर चीन के साथ बातचीत चल रही है. चीन ने भी बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे को हल करने की इच्छा व्यक्त की है. मैं विपक्ष को सूचित करना चाहूंगा कि हमारी सरकार किसी को भी अंधेरे में नहीं रखेगी. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम किसी भी स्थिति में राष्ट्रीय गौरव के साथ समझौता नहीं करेंगे.’
भारत-चीन LAC पर जारी गतिरोध खत्म करने को कर रहे सैन्य और कूटनीतिक बातचीत
चीनी सेना ने लद्दाख सेक्टर और सिक्किम में मई के पहले हफ्ते में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिक जुटाना शुरू किया था, जहां वे नाकू ला क्षेत्र में आए और वहां भारतीय सैनिकों के साथ उनकी झड़प हुई. दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में गतिरोध को हल करने के लिए सैन्य और कूटनीतिक बातचीत की है.
इस दौरान, रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के सरपंच अजय पंडिता (Ajay Pandita) को भी श्रद्धांजलि दी, जिनकी हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा, “मैं सरपंच अजय पंडिता को श्रद्धांजलि देता हूं, जो एक कायरतापूर्ण हमले में मारे गए और बारामूला के मोहम्मद मकबूल शेरवानी, जिन्होंने 1947 में कश्मीर घाटी में भारतीय ध्वज फहराया था.”
“पाक ने बदली परिस्थितियों में की नुकसान पहुंचाने की कोशिश, दे रहे करारा जवाब”
राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता है. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल पाकिस्तान (Pakistan) को करारा जवाब दे रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खात्मे पर प्रकाश डालते हुए, रक्षा मंत्री ने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह से बदल गई है और हमारे चैनल अब मुजफ्फराबाद-गिलगित का तापमान दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद (Islamabad) भी दबाव महसूस कर रहा था और नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें