महाराष्ट्र के गृह मंत्री: जांच करेगी मुंबई पुलिस-डिप्रेशन में थे एक्टर सुशांत?

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार (15 जून) को कहा कि मुंबई पुलिस जांच के दौरान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित तौर पर अवसाद में होने की बात को भी ध्यान में रखेगी। राजपूत ने रविवार (14 जून) को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 34 वर्ष के थे।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का सोमवार को यहां पवन हंस श्मशान घाट में परिवार के सदस्यों और फिल्म तथा टेलीविजन उद्योग के उनके करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।

मंत्री ने ट्वीट किया,”पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पता चलता है कि सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक वह पेशेवर प्रतिस्पर्धा को लेकर कथित तौर पर अवसाद में थे। मुंबई पुलिस मामले में इस कोण की भी जांच करेगी।”

सुशांत ने ‘शुद्ध देसी रोमांस, ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी, ‘राबता, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में काम किया था। इरफान खान, रिषी कपूर और बासु चटर्जी के निधन से फिल्म जगत अभी उबर ही नहीं पाया था कि राजपूत की अचानक मौत से उसे एक और झटका लगा है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts