ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि आने वाले समय में ज्यादा आईसीयू की जरूरत पड़ेगी.
I appeal to all doctors to volunteer for Delhi government's Corona Telemedicine Helpline. Give a missed call now to 08047192219 to register. The people of Delhi need your support in this difficult hour. #DelhiFightsCorona pic.twitter.com/7C7q0TstOB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 13, 2020
नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. यहां लगातार कोरोना संक्रमण के केस आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा है कि आने वाले समय में ज्यादा आईसीयू की जरूरत पड़ेगी.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बताया कि आने वाले वक्त में ज्यादा आईसीयू (ICU) की जरूरत पड़ेगी. हमारी डॉक्टर से बातचीत चल रही है कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू की संख्या कैसे बढ़ाई जाए.
इसके साथ ही अब कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों के प्रमुख, नगर निगमों के उपायुक्त और पुलिस के डीसीपी अब जिलाधिकारियों की कमान में काम करेंगे. दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को अपने-अपने जिलों में समग्र कमान रखने का अधिकार दिया है और विभिन्न अधिकारियों को उनके आदेशों को लागू करना होगा. देव दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष भी हैं.
इसके साथ ही अब कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों के प्रमुख, नगर निगमों के उपायुक्त और पुलिस के डीसीपी अब जिलाधिकारियों की कमान में काम करेंगे. दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को अपने-अपने जिलों में समग्र कमान रखने का अधिकार दिया है और विभिन्न अधिकारियों को उनके आदेशों को लागू करना होगा. देव दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष भी हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रविवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हुयी बैठक के बाद यह कदम उठाया गया है. देव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डीएम कोविड-19 से संबंधित सभी गतिविधियों के प्रबंधन और पर्यवेक्षण के लिए प्रशासनिक प्रमुख के रूप में काम करेंगे.
Delhi Health Minister Satyendar Jain tests positive for #COVID19: Office of Delhi Health Minister pic.twitter.com/d27YmJpGpH
— ANI (@ANI) June 17, 2020
आदेश में कहा गया है कि जिले में एकीकृत कमान और नियंत्रण होगा और दिल्ली पुलिस के सभी डीसीपी, नगर निगमों के उपायुक्त, अन्य विभागों के जिला प्रमुख और दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों के प्रमुख संबंधित डीएम को रिपोर्ट करेंगे.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें