नई दिल्ली : तेजी के साथ ग्राहकों के बीच पकड़ बनाने वाले रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 4G फीचर फोन के प्रोडक्शन को फिलहाल कंपनी ने रोक दिया है. सूत्रों के मुताबिक मुकेश अंबानी की नजर एयरटेल और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए सस्ता एंड्रायड स्मार्टफोन पेश करने पर है. पिछले दिनों एयरटेल और वोडाफोन ने ग्राहकों को लुभाने के लिए सस्ते एंड्रायड फोन बाजार में पेश किए हैं. वोडाफोन के स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 999 रुपए है, जबकि एयरटेल के स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 1399 रुपए है.
फैक्टर डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने जियो फोन (Jio 4G फीचर फोन) का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. कंपनी फिलहाल एक सस्ते एंड्रायड फोन पर काम कर रही है. इसके पीछे कंपनी का एयरटेल और वोडाफोन के सस्ते स्मार्टफोन को मार्केट में टक्कर देने का प्लान है. रिपोर्ट के अनुसार Kia ऑपरेटिंग सिस्टम में ज्यादा एप काम नहीं करते लेकिन जियो फोन के लिए स्पेशल ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने पर काम चल रहा है.
इसके लिए जियो की गूगल के साथ भी बातचीत चल रही है. यदि गूगल और जियो के बीच चल रही बातचीत फाइनल हुई तो यूजर्स को जियो के सस्ते एंड्रायड स्मार्टफोन का तोहफा मिल सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि Kia ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले जियो 4G फीचर फोन के एक करोड़ मोबाइल बन चुके हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि Kia ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला जियो 4G फीचर फोन बंद हो जाएगा या बाजार में आता रहेगा.