अमेरिकी खिलाड़ि‍यों ने जानबूझकर किया राष्‍ट्रगान का अपमान, जानिए क्‍या है मामला

वॉशिंगटन : भारत में राष्‍ट्रगान के अपमान का मामला तो हम सबने सुना है, लेकिन अब अमेरिका में भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आ रहा है. लेकिन आप ये सुनकर चौंक जाएंगे कि वहां पर खिलाड़ि‍यों ने अपने राष्‍ट्रगान का अपमान जान बूझकर किया. ये अपमान उन्‍होंने राष्‍ट्रपति ट्रंप की धमकी के बाद किया है. दरअसल हाल के दिनों में अमेरिका में पुलिस द्वारा अश्वेत लोगों को निशाना बनाए जाने के कारण इस समुदाय के लोगों में गुस्सा है. इसी के विरोध में एक मैच के दौरान नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के दौरान कुछ खिलाड़ी राष्ट्रगान बजने पर आदर्श स्थिति में खड़े नहीं हुए. ऐसा उन्होंने विरोधस्‍वरूप जानबूझकर किया. इसके बाद कुछ लोगों ने जहां खिलाड़ि‍यों का समर्थन किया, वहीं कुछ ने इनकी आलोचना भी की.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर एतराज जताया है. ट्रंप ने कहा, जो लोग अपने देश और झंडे के लिए खड़े नहीं हो सकते, उन्हें लीग से बाहर कर देना चाहिए. ट्रंप ने कहा कि जो लोग अपने देश का अपमान कर रहे हैं वे खेल के लायक नहीं हैं.

ट्रंप की धमकी के बाद रविवार को लंदन के वेंबले स्‍टेडियम में जब दो अमेरिकी टीमों के बीच मैच हुआ तो टीमों के खिलाड़ि‍यों ने राष्‍ट्रगान के दौरान खड़े न होने का निर्णय लिया. मैच से पहले जब ब्रिटिश राष्‍ट्रगान बजा तो सभी खिलाड़ी आदर्श मुद्रा में खड़े रहे, लेकिन अमेरिकी राष्‍ट्रगान बजा तो कई खिलाड़ी घुटनों के बल बैठ गए.

टीम प्रबंधन ने बताया इसे लोकतंत्र की जीत
लंदन के वेंबले स्‍टेडि‍यम में अपने खिलाड़ि‍यों के इस कृत्‍य पर दोनों टीमों के प्रबंधन ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है. ट्रंप भी यूएस फुटबॉल लीग की New Jersey Generals टीम के मालिक रहे हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts