गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के निजी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर की कीमत तय करने के लिए नीति आयोग की देखरेख में एक कमेटी गठित की है. इसके बाद निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराना काफी सस्ता हो जाएगा.
Committee has recommended Rs 8000-10000, 13000-15000 & 15000-18000 including PPE costs for isolation bed, ICUs without & with ventilator respectively to all hospitals as compared to the current charges of Rs 24000-25000, 34000-43000 & 44000-54000 (excluding PPE cost): MHA pic.twitter.com/coIxcs4gd4
— ANI (@ANI) June 19, 2020
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच गृहमंत्रालय की ओर से लोगों को बड़ी राहत देने की कवायद शुरू कर दी गई है. दिल्ली के लोगों को राहत देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के निजी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर की कीमत तय करने के लिए नीति आयोग की देखरेख में एक कमेटी गठित की है. इसके बाद निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराना काफी सस्ता हो जाएगा.
अभी दिल्ली में आइसोलेशन बेड की कीमत 24 से 25 हजार, आईसीयू के लिए 34 से 43 हजार और वेंटीलेटर के लिए 44 से 54 हजार रुपये रोज का खर्च आता है. गृह मंत्रालय ने इसे कम कर आइसोलेशन बेड के लिए 8 से 10 हजार, आईसीयू के लिए 13 से 15 हजार और वेंटीलेटर के लिए 15 से 18 हजार रुपये तय कर दिए हैं.
My best wishes to First President of Kazakhstan-Elbasy Nursultan Nazarbayev for early recovery and good health. We stand with our friend and strategic partner Kazakhstan in efforts to defeat the COVID-19 pandemic.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें