जम्मू-कश्मीर में सुपक्षा बलों के द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग ऑपरेशन में आठ आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए सेना के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने यह सुनिश्चित किया कि इस ऑपरेशन के दौरान मस्जिद को कोई नुकसान न हो। हर ऑपरेशन के साथ हम शांति के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।
Indian Olympic Association (IOA) has an agreement with Chinese company Li Ning. The company sponsors kits of our players. We will call a meeting of our executive to take a decision to suspend the agreement: IOA Treasurer Anandeshwar Pandey in Lucknow #IndiaChinaFaceOff pic.twitter.com/vmAwFl8aWQ
— ANI UP (@ANINewsUP) June 19, 2020
लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावल्ली सोमशेखर राजू ने बताया कि इस साल 49 युवाओं को आतंकी संगठनों में बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। इनमें से 27 आतंकी मारे गए। हमें खुशी नहीं होती ऐसा करके। लेकिन किसी को नुकसान पहुंचाने का रास्ता चुनेंगे तो यह करना होगा।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकियों की नई भर्ती में काफी कमी आई है। ये कमी सिविल सोसाइटी, माता-पिता और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से आई है।
आपको बता दें कि अवंतीपोरा क्षेत्र के मिज गांव में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था, जिसके बाद दो अन्य आतंकवादी गांव की एक मस्जिद में छिप गए थे। विजय कुमार, आईजीपी (कश्मीर) ने कल कहा था, “धैर्य और पेशे ने काम कर दिखाया। गोलीबारी या आईईडी का कोई प्रयोग नहीं किया गया। सिर्फ आंसू गैस के गोले का ही इस्तेमाल किया गया। मस्जिद की पवित्रता बनाए रखी गई। मस्जिद के अंदर छिपे दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया।” मारे गए आतंकवादी जैश-ए-मुहम्मद (जेएम) संगठन के थे।
वहीं शोपियां जिले के बंदपावा गांव में शुक्रवार को हुए अन्य मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए और एक गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस ने कहा कि वे जैश-ए-मुहम्म और हिजबुल मुजाहिदीन के मिलेजुले समूह से थे।
स्थानीय पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस सहित सुरक्षा बलों ने पुलवामा के अवंतीपोरा क्षेत्र और शोपियां जिले के बंदपावा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करने के बाद अभियान चलाया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों में कोई हताहत नहीं हुआ।
Of the 49 new recruits who got enrolled into ranks of terrorist tanzims,27 have been neutralised. It doesn't give us any pleasure to neutralise these boys but if anybody takes up arms&causes harm to others, we'll do what we're doing: GOC 15 Corps Lt Gen Baggavalli Somashekar Raju pic.twitter.com/mqevsckRXt
— ANI (@ANI) June 19, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें