जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में आज तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ है कि 4 मुख्य आतंकी संगठनों लश्कर, जैश, हिज्बुल और अंसार-उल-गजवा-ए-हिंद के चीफ 4 महीने में मारे गए हैं। लीडरशिप के मारे जाने से इनको नुकसान होता।
उन्होंने कहा, ‘कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकी के पास से एक एके-47, एम-4 कार्बाइन और एक पिस्टल बरामद हुई है। यह देखा गया है कि जैश के आंतकी एम-4 रायफल्स रखते हैं। कल पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के बाद एक एम-4 रायफल बरामद किया गया था।’
आईजी ने कहा, ‘आतंकियों से सरेंडर के लिए अपील किया गया था पर वो नहीं माने उन्होंने अंदर से ग्रेनेड फेंका जिसके बाद CRPF और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। तीनों मारे गए हैं, दो की पहचान कर ली गई है एक की करना बाकि है। शवों का पोस्ट मार्टम करवाया जाएगा।’
मारे गए तीनों आतंकवादियों में से दो की पहचान भरथना, श्रीनगर के शकूर फारूक लंगू और बिजबेहरा के शाहिद अहमद भट के रूप में की गई है। तीसरे आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। ये सभी आतंकी संगठन हिज़बुल मुजाहिदीन/इस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर से संबंध रखते थे: पुलिस https://t.co/3QlhyfhyX5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2020
इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीनों आतंकवादियों को मार गिराया।
अधिकारी ने बताया कि प्राधिकारियों ने शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं एहतियातन निलंबित कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों के अधि
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें