पाकिस्तान (Pakistan) जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पिछले कुछ दिनों से लगातार फायरिंग कर रहा है. भारतीय सेना (Indian Army) भी पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire violation) किया जा रहा है. सोमवार सुबह पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी और पुंछ जिले को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई. पाकिस्तान की ओर से राजौरी के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में फायरिंग की गई जिसमें एक जवान शहीद हो गया है जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया. बता दें कि पाकिस्तान की सेना ने इस साल दो हजार से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पिछले कुछ दिनों से लगातार फायरिंग कर रहा है. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को तड़के लगभग 3:30 बजे पुंछ के कृष्णाघाटी में सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की ओर से पहले तो हल्की फायरिंग शुरू की गई बाद में कृष्णाघाटी सेक्टर मोर्टार दागे गए. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल है. घायल जवान को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि शनिवार को भी पाकिस्तान की तरफ से उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के दो इलाकों और राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गोलाबारी की गई थी. बारामपूला में पाकिस्तानी फायरिंग में 6 लोग घायल हुए थे. बता दें कि सोमवार को शहीद हुए जवान से पहले 4 जून को राजौरी सेक्टर के सुदरबनी सेक्टर में हवलदार पी मथिआजगन, 10 जून को तरकुंडी सेक्टर में नायक सूबेदार गुरचरण सिंह, 14 जून को पुंछ जिले में 29 वर्षीय सिपाही लुंगंबुइ अबोनेमी भी पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में शहीद हो चुके हैं.
Indore: GST evasion of Rs.105 crore detected at a cigarette manufacturing unit by Central GST Intelligence Team, Additional Director General, GST Intelligence (DGGI) Bhopal, #MadhyaPradesh told ANI. As per DGGI's investigation, evasion took place between April 2019 to May 2020. pic.twitter.com/rDaj99uGqw
— ANI (@ANI) June 22, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें