सीमा पर जारी तनाव की बीच सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे ने बुधवार को एलएसी पर जाकर सैनिकों से मुलाकात की. उन्होंने सैनिकों की हौंसलाफजाई करते हुए ताजा हालात का जायजा लिया. वह फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा कर हालात की समीक्षा करेंगे.
लद्दाख: सीमा पर जारी तनाव की बीच सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे ने बुधवार को एलएसी पर जाकर सैनिकों से मुलाकात की. उन्होंने सैनिकों की हौंसलाफजाई करते हुए ताजा हालात का जायजा लिया. वह फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा कर हालात की समीक्षा करेंगे. नरवणे मंगलवार को दो दिन के लद्दाख दौरे पर पहुंचे थे. मंगलवार को उन्होंने चीन के साथ हिंसक झड़प में घायल हुए सैनिकों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की.
सेनाध्यक्ष नरवणे यहां तैनात जवानों को उनके शानदार काम, उत्साह और साहस के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया. चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे लद्दाख पहुंचे थे. वह सबसे पहले लेह स्थित सैनिक अस्पताल पहुंचे जहां घायल जवानों का इलाज चल रहा है. दिल्ली में सैन्य कमांडरों के कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के बाद वह लेह के लिए रवाना हुए थे.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें