INDvsNZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया, नेहरा को प्लेइंग इलेवन में मिली जगह

नई दिल्ली: तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मेजबान टीम के खिलाड़ी आशीष नेहरा अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल खेल रहे हैं. नेहरा इस मैच के साथ ही क्रिकेट जगत से संन्यास ले लेंगे.

इस मौके पर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का एक छोर नेहरा के नाम पर रखा गया है. भारत के तेज गेंदबाज नेहरा ने अपने 18 साल के लंबे करियर की शुरुआत फरवरी 1999 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में की थी. अपने करियर में अब तक खेले गए कुल 26 टी-20 मैचों में उन्होंने 34 विकेट लिए हैं.

इस मैच से श्रेयस अय्यर टी-20 में डेब्यू कर रहे हैं. वह चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे.

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोलस, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts