कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.
पाबंदियों में नहीं मिलेगी ढील
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि 30 जून के बाद भी राज्य में लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी. टेलीविजन पर संबोधन में ठाकरे ने पाबंदियों में ढील दिए जाने से इंकार करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना वायरस का खतरा अब भी बना हुआ है. ठाकरे ने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया को धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है, जिसे ‘मिशन बिगिन अगेन’ नाम दिया गया है.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित मुंबई में ‘चेज द वायरस’ पहल के अच्छे परिणाम सामने आए और अब इसे राज्य के दूसरे हस्सों में भी लागू किया जाएगा. अभियान के तहत कोविड-19 रोगी के निकट संपर्क में आने वाले 15 लोगों को आवश्यक रूप से संस्थागत पृथक-वास केंद्र में रखा जाएगा, जबकि समुदाय के नेता लोगों को संस्थागत पृथक-वास केंद्रों में अन्य बीमारियों, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी देंगे. साथ ही वे क्लीनिक के समय के बारे में भी बताएंगे.
इन राज्यों ने भी लॉकडाउन आगे बढ़ाया
महाराष्ट्र के अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड में भी 31 जुलाई तक लॉकडाउन आगे बढ़ाया गया है. इसके साथ पंजाब और तेलंगाना में भी लॉकडाउन आगे बढ़ाने के संकेत दिए हैं. जबकि कर्नाटक सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन सहित कई फैसले लिए. रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला पांच जुलाई से लागू होगा.
Andhra Pradesh Police rescued a man who climbed up to a structure raised for advertising near Tirupati Railway Station in Chittoor, earlier today. Inspector Siva Prasad of Tirupati East Police Station said, "The man is mentally unstable." pic.twitter.com/vOtzP2OswH
— ANI (@ANI) June 29, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें