अमेरिका के विदेश मंत्रालय द्वारा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब ड्रैगन ने भी पलटवार किया है।
बीजिंग: अमेरिका के विदेश मंत्रालय द्वारा चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब ड्रैगन ने भी पलटवार किया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीन ने अमेरिका के उन अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है जिन्होंने हांगकांग से संबंधित मुद्दों पर खराब व्यवहार किया है।
बता दें कि अमेरिका ने शुक्रवार को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। अमेरिका ने इन अधिकारियों पर हांगकांग की स्वायत्तता, मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता को कमतर करने का आरोप लगाया है।
पोम्पिओ ने कहा, “आज मैं सीसीपी के मौजूदा और पूर्व अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंधों की घोषणा करता हूं। इनके बारे में माना गया है कि इन्होंने 1984 चीन-ब्रिटेन संयुक्त घोषणा पत्र में गारंटी प्रदान की गयी हांगकांग की उच्च स्तर की स्वायत्तता को दबाया या मानवाधिकारों और बुनियादी स्वतंत्रता को कमतर किया या ऐसा करने में इनकी मिलीभगत है।”
उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों के परिवार के सदस्य भी इसी तरह के प्रतिबंध का सामना कर सकते हैं। कोरोना वायरस महमारी के प्रकोप के बाद से अमेरिका-चीन संबंध खराब हो गए हैं। इस महामारी की शुरुआत चीन से हुई थी और अमेरिका इससे बुरी तरह से प्रभावित है।
US Secretary of State @SecPompeo calls on #China's CCP "to cease its campaign of repression" and condemns the "use of forced population controls against #Uyghur and other minority women" pic.twitter.com/htZOsdNDtG
— DD News (@DDNewslive) June 30, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें