दिनोंदिन दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो मौत के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हो रहा है.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण जमकर कहर बरपा रहा है. दिनोंदिन दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो मौत के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर की कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से मौत हो गई है. इंस्पेक्टर का कई दिनों से मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था बुधवार की सुबह जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मौत हो गई.
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल 85,161तक पहुंच गए हैं, जो देश के शहरों में सर्वाधिक मामले हैं. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में दिल्ली में महाराष्ट्र के बाद कोविड- 19 के सर्वाधिक मामले हैं. यहां फिलहाल 26,246 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि अबतक 2680 मरीजों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में जून में कोरोना वायरस संक्रमण के 64 हजार से अधिक नए मामले सामने आए, जबकि 47,489 मरीज ठीक हुए.
दिल्ली शहर में कोविड-19 का पहला मामला एक मार्च को आया था. यहां कोरोना वायरस के आंकड़े को 1000 के पार जाने में करीब 41 दिन लगे और 18 मई को यह 10000 के पार चला गया. एक जून को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 20,834 थे. तब तक मामले 1000 अंक के दायरे में बढ़ रहे थे. लेकिन तब से रोज कोरोना वायरस के 2000 से अधिक नये मामले सामने आने लगे और संक्रमितों का आंकड़ा 14 जून को महज 14 दिनों में दोगुणा होकर 41,182 हो गया.
27 जून तक यह सीधे 80,188 हो गया. जून में 13 से लेकर 27 तारीख तक 7 ऐसे दिन थे, जब 3000 से अधिक नये मामले सामने आये. इस दौरान सबसे अच्छी बात यह रही कि बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ भी हुए. जून में 47,357 मरीज स्वस्थ हुए जिनमें 40000 मरीज 15 से 29 जून के बीच ठीक हुए. यहां कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर 29 जून को 66.03 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो राष्ट्रीय औसत 58.67 फीसदी से अधिक है.
On Doctors Day, BSF salutes all those lifesavers forming the First Line of Defence against disease and COVID-19 Pandemic.
Thank you for keeping our fellow citizens, Praharis & families safe and cared in these times. #JaiHind #FirstLineofDefence #AjeyaPrahari #doctorsday2020 pic.twitter.com/wFBfO7JpGD— BSF (@BSF_India) July 1, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें