बिहारः आकाशीय बिजली गिरने से 20 से अधिक लोगों की मौत

बिहार में मानसून अपने चरम पर है। यहां गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने भी वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मधेपुरा जिला के सदर प्रखंड, मुरलीगंज, कुमाखंड में वज्रपात गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है।

पटना बिहार में मानसून अपने उफान पर है। भारी बारिश और व्रजपात लोगों के लिए मौत का सबब बनते जा रहा है। बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से गुरुवार को 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है

यहां हुई व्रजपात से लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार बिहार के समस्तीपुर में 6 ,पूर्वी चंपारण में 4 ,पटना में 5 ,कटिहार और शिवहर में 3-3 लोगों की वज्रपात मौत हुई हैं।वहीं पटना के दुल्हिन बाजार इलाके में भी वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्‍चे की मौत फुलवारी शरीफ में हो गई है।बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से बारिश के वक्त घर से बाहर न निकलनें की चेतावनी भी दी गई है। खेतो में काम करने वाले किसानों को खास तौर पर घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है।

कई जिलों में भारी बारिश और व्रजपात का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि अभी मानसून का टर्फ बिहार में भागलपुर से होकर गुजर रहा है, इन इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका है।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts