भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 24,850 नए मामले सामने आए है जबकि रिकॉर्ड 613 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा है। एक दिन में कोरोना संक्रमित और मृतकों के मामले में ये सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े पौने सात लाख के करीब पहुंच गया है जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 19,000 को पार कर गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 6,73,165 है, जिसमें 19,268 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 2,44,814 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,09,083 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड 24,850 नए मामले सामने आए। जबकि रिकॉड 613 लोगों की मौतें हुई।
इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 60.77 फीसदी हो गया है। देश में देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4 लाख को पार कर गई है।
इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड 22,771 नए मामले सामने आए थे। जबकि 442 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं शुक्रवार को देश में कोरोना के 20,903 नए मामले सामने आए थे। जबकि 379 लोगों की मौतें हुई थी। गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 19,148 नए मामले सामने आए थे। जबकि 434 लोगों की मौतें हुई थीं।
ऐसे खतरनाक होते जा रहा है कोरोना…
- देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,850 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 613 लोगों की मौतें हुई।
- रविवार को देश में कोरोना के 22,771 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 442 लोगों की मौतें हुई।
- शनिवार को देश में कोरोना के 20,903 नए मामले सामने आए थे। जबकि 379 लोगों की मौतें हुई थी।
- गुरुवार को देश में कोरोना के 19,148 नए मामले सामने आए थे। जबकि 434 लोगों की मौतें हुई थी।
- बुधवार को देश में कोरोना के 18,653 नए मामले सामने आए थे। जबकि रिकॉर्ड 507 लोगों की मौतें हुई।
- मंगलवार को देश में कोरोना के 18,522 नए मामले सामने आए। जबकि 418 लोगों की मौतें हुई।
- सोमवार को देश में कोरोना के 19,459 नए मामले सामने आए थे। जबकि 380 लोगों की मौतें हुई थी।
- रविवार देश में कोरोना के 19,906 नए मामले सामने आए। जबकि 410 लोगों की मौतें हुई।
- शनिवार को देश में कोरोना के 18,552 नए मामले सामने आए। जबकि 384 लोगों की मौतें हुई।
- शुक्रवार को देश में कोरोना के 17,296 नए मामले सामने आए थे। जबकि 407 लोगों की मौतें हुई थी।
- गुरुवार को देश में कोरोना के 16,922 नए केस सामने आए थे। जबकि 418 लोगों की मौतें हुई थी।
- बुधवार को देश में कोरोना के 15,968 नए मामले सामने आए थे। जबकि 465 लोगों की मौतें हुई थी।
देश में ऐसे बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ
दिन मामले मौत
5 जुलाई 24850 613
4 जुलाई 22771 442
3 जुलाई 20903 379
2 जुलाई 19148 434
1 जुलाई 18653 507
30 जून 18522 418
29 जून 19459 380
28 जून 19095 410
27 जून 18552 384
26 जून 17296 407
25 जून 16922 418
24 जून 15968 465
23 जून 14933 312
22 जून 14821 445
21 जून 15413 306
20 जून 14516 375
19 जून 13586 336
18 जून 12881 324
17 जून 10974 2003
16 जून 10667 380
15 जून 11502 325
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा एक करोड़ 12 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या भी 5 लाख से 30 हजार ज्यादा हो गई है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 60 लाख के पार पहुंच चुका है। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है
भारत में पिछले 24 घंटों में 613 मौतें और 24,850 नए #COVID19 के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं ।कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 6,73,165 है जिसमें 2,44,814 सक्रिय मामले, 4,09,083 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 19,268 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/JPGntm2GVS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें
किस राज्य में कितने मरीज, यहां देखिए पूरी लिस्ट