अगर एक मैच में अच्छा करता हूं तो निश्चित रूप से अगले में खेलूंगा : अक्षर पटेल

राजकोट: अक्षर पटेल ने शुख्रवार को स्पष्ट किया कि वह सीमित ओवरों के प्रारूप में रविंद्र जडेजा के स्थान पर खुद को स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर नहीं मानते और अगर वह अच्छा करते हैं तो ‘स्वत:’ ही टीम में चुने जाएगे. अक्षर कोपेशेवर क्रिकेटर जडेजा पर तरजीह दी गई, वह अगस्त से आठ वनडे खेल चुके हैं जिसमें उन्हें 10 विकेट मिले हैं और सबसे अहम बात कि वह ज्यादातर मैचों में किफायती रहे हैं. अक्षर ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मुझे टीम में स्थान मिला, तभी मैं खेल रहा हूं. मेरा मानना है कि अगर मैं एक मैच में अच्छा करता हूं तो मुझे स्वत: ही अगले मैच के लिये चुना जाएगा.’

मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे गंवाने (जिसमें टाम लैथम लगातार कुलदीप यादव के खिलाफ स्वीप शाट खेल रहे थे) के बाद भारतीय टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव करके अक्षर को गेंदबाजी पर लगाया जो टीम इंडिया के लिये कारगर रहा.

अक्षर रणजी ट्राफी में गुजरात के लिए खेलते हैं, उन्होंने कहा, ‘उन्होंने पहले मैच में काफी अच्छे स्वीप शाट खेले. हम जानते थे कि स्पिनरों के खिलाफ ऐसा होगा और वे यही रणनीति अपनाएगे और हमने फिर इसी के हिसाब से अपनी योजना बनाई.’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts