ब्राह्मण सर्वजन सुखाय की भावना के साथ कार्य करेंः कलराज मिश्र
वर्ल्ड ब्राह्मण कान्फ्रेंस (वर्चुअल) में लंदन, अमेरिका, कनाडा, इटली के प्रतिनिधि हुये शरीक राष्ट्र हित और ब्राह्मण हित पर हुआ चिंतन 5 लाख से अधिक ब्राह्मणों ने देखा कार्यक्रम
पानी माफ और बिजली हाफ के नारे से ये लोग सरकार में आए थे, पिछले 7-8 साल से जो दिल्ली में सरकार चला रहे हैं, क्या उनको नहीं पता की हर बारिश के मौसम में कौन-कौन सी जगह हैं जहां पर पानी रुकता है :दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव पर भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी pic.twitter.com/PNutbNcME0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2020
जयपुर 19 जुलाई। ब्राह्मण सर्वजन सुखाय की भावना के साथ कार्य करें और देश को आगे बढाने मे ब्राह्मणों की भूमिका को कोई नकार नहीं सकता है। ब्राह्मण समाज सदैव परहितकारी रहा है। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और अपने पुरातन ज्ञान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ये विचार आज सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित वर्चुअल वर्ल्ड ब्राह्मण कान्फ्रेंस में जयपुर में राजभवन से सम्बोधित करते हुये राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहे।
इस अवसर पर कोरोना के इस काल खण्ड में ब्राह्मण की उपयोगिता अग्रणी रही है और सदैव ब्राह्मणों ने सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है।
इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते हुये महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सनातन काल से सभी जाति समाज को साथ लेकर चला है और अब आवश्यकता इस बात की है कि बदली हुई परिस्थितियों में उसे स्वंय पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। जब ब्राह्मण आगे बढेगा तो निश्चित रूप से देश का विकास होगा।
इस अवसर लंदन के सांसद डाॅ. विरेन्द्र शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण सर्वे भवन्तु सुखिन की भावना के साथ काम करें और समाज को संगठन की शक्ति के साथ आगे बढना चाहिए।
इस अवसर पर वर्ल्ड ब्राह्मण फैडरेषन के चैयरमेन पं. मांगेराम शर्मा ने सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा की जा रही गतिविधियों की भूरी- भूरि प्रशंसा की ।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के चैयरमेन डाॅ. दिवाकर शुक्ल ने लंदन से संबोधित करते हुये सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा चलाये जा रहे छात्रवृति कार्यक्रम और सामूहिक विवाह कार्यक्रम की प्रशंसा की है।
इस अवसर पर कनाडा से वर्ल्ड ब्राह्मण फैडरेषन के कनाडा चैप्टर के चैयरमेन डाॅ. आजाद कौशिक ने बदलते सामाजिक परिवेश में ब्राह्मणों की भूमिका विषय पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अमेरिका से ईशा वेदिक फाउण्डेषन, के फाउडिंग प्रेसिडेंट डाॅ. ओम शर्मा, इटली से ग्लोबल ब्राह्मण फैडरेषन के प्रेसिडेंट नरिसंत शर्मा एवं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड के प्रेसिडेंट संतोष शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किये।
साथ ही इस अवसर पर कोरोना का इस काल खंड में भारतीय सनातन संस्कृति से सबको जोड़ने का आह्वान किया गया ।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने इस अवसर पर कुछ प्रस्ताव भी रखे !
इस वर्ल्ड ब्राह्मण कांफ्रेंस को देश की विभिन्न ब्राह्मण संगठनों ने अपने-अपने फेसबुक पेज से वर्चुअल लाईव भी किया जिसमें 5 लाख से अधिक लोग भी जुडे
West Bengal: Locals hold protest, block road and set police vehicles & public buses on fire against an alleged gang-rape & murder of a girl in Kalagachh in Uttar Dinajpur. Heavy security deployed at the site. pic.twitter.com/Jbo2x8j2Ru
— ANI (@ANI) July 19, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें