नई दिल्ली: शरद पवार का मोदी सरकार पर निशाना-राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर

5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. पीएम मोदी राम मंदिर भूमि पूजन करेंगे. इधर राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर एनसीपी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

नई दिल्ली : 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. पीएम मोदी राम मंदिर भूमि पूजन करेंगे. इधर राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर एनसीपी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार ने मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है. शरद पवार ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनाने से कोरोना खत्म होगा.

सोलापुर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा, ‘ कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनाने से कोरोना खत्म हो जाएगा. किस बात को महत्व देना चाहिए ये तय करना होगा.’

शरद पवार ने कहा, ‘हमें लगता है कि पहले कोरोना खत्म होना चाहिए. लॉकडाउन की वजह से आर्थिक नुकसान हो रहा है, राज्य और केंद्र सरकार ने उस पर ध्यान देना चाहिए.’

बता दें कि शनिवार को लखनऊ में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई. बैठक में भूमि पूजन के लिए दो तारीख तय की गई. 3 और 5 अगस्त की तारीख राम जन्म भूमि पूजन के लिए तय किए गए और इसे पीएमओ को भेजा गया. पीएमओ ने 5 अगस्त के तारीख पर मुहर लगा दिया.

पीएम नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे. यहां गर्भ गृह में भूमि पूजन करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी यहां 2 घंटे रुकेंगे. पीएम मोदी के अलावा अयोध्या अमित शाह, राजनाथ समेत कई मशहूर हस्तियां जाएंगे.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts