5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. पीएम मोदी राम मंदिर भूमि पूजन करेंगे. इधर राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर एनसीपी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
2426 कम्पनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपये बैंकों से लूट लिए।
क्या ये सरकार इस लूट की तहक़ीक़ात करके दोषियों को सज़ा देगी?
या इन्हें भी नीरव और ललित मोदी जैसे फ़रार होने देगी?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2020
नई दिल्ली : 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. पीएम मोदी राम मंदिर भूमि पूजन करेंगे. इधर राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर एनसीपी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार ने मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है. शरद पवार ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनाने से कोरोना खत्म होगा.
सोलापुर दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा, ‘ कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनाने से कोरोना खत्म हो जाएगा. किस बात को महत्व देना चाहिए ये तय करना होगा.’
शरद पवार ने कहा, ‘हमें लगता है कि पहले कोरोना खत्म होना चाहिए. लॉकडाउन की वजह से आर्थिक नुकसान हो रहा है, राज्य और केंद्र सरकार ने उस पर ध्यान देना चाहिए.’
बता दें कि शनिवार को लखनऊ में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई. बैठक में भूमि पूजन के लिए दो तारीख तय की गई. 3 और 5 अगस्त की तारीख राम जन्म भूमि पूजन के लिए तय किए गए और इसे पीएमओ को भेजा गया. पीएमओ ने 5 अगस्त के तारीख पर मुहर लगा दिया.
पीएम नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या जाएंगे. यहां गर्भ गृह में भूमि पूजन करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी यहां 2 घंटे रुकेंगे. पीएम मोदी के अलावा अयोध्या अमित शाह, राजनाथ समेत कई मशहूर हस्तियां जाएंगे.
We are thinking of how to fight the battle against #Coronavirus while some people think that corona will go by building a temple, there might be a reason behind it. But our priority is to see how to improve the economy which has been affected due to lockdown: Sharad Pawar, NCP pic.twitter.com/Im1jJ1Aa2v
— ANI (@ANI) July 19, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें