गाजियाबाद: पत्रकार विक्रम जोशी की मौत धरने पर बैठे पत्रकार, DM से की ये मांग

पत्रकार विक्रम जोशी की मौत के बाद एसपी सिटी (SP) मनीष मिश्रा परिवार से बातचीत करने के लिए पहुंचे. वहीं अस्पताल के गेट पर पत्रकारों ने धरना दिया है.

गाजियाबाद: पत्रकार विक्रम जोशी की मौत के बाद एसपी सिटी (SP) मनीष मिश्रा परिवार से बातचीत करने के लिए पहुंचे. वहीं अस्पताल के गेट पर पत्रकारों ने धरना दिया है. वहीं धरने पर बैठे पत्रकारों की मांग है जब तक गाजियाबाद के डीएम नहीं आ जाएंगे, तब तक हमलोग धरने पर ही बैठे रहेंगे. इस दौरान कोई बातचीत नहीं होगी. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में पत्रकार विक्रम जोशी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पत्रकार को कुछ हमलावरों ने उनके घर के पास गोली मार दी थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्थानीय अखबार में काम करने वाले पत्रकार ने अपनी भांजी के साथ कुछ लड़कों द्वारा छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई के लिए 16 जुलाई को विजय नगर पुलिस चौकी में पुलिस में तहरीर दी थी. इसके बाद यह हमला हुआ.

शिकायत करने से नाराज बदमाशों ने पत्रकार को सोमवार रात को उसकी बेटियों के सामने ही गोली मार दी. हालांकि इस बाबत अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे पत्रकार विक्रम जोशी अपनी दो बेटियों के साथ बाइक से विजय नगर स्थित घर लौट रहे थे, रास्ते में आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया. जिनमें से एक आरोपी ने पत्रकार के सिर में गोली मार दी और मौके से भाग गए. नाजुक हालत में जोशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि प्राथमिकी में नामजद दो व्यक्तियों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts