सैन फ्रांसिस्को: Apple स्टोर से 300 से ज्यादा iPhone 10 चोरी

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में चोरों ने 370,000 डॉलर से अधिक की कीमत के 300 से ज्यादा आईफोन 10 चुरा लिए. सीएनईटी की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, तीन चोरों ने सैन फ्रांसिस्को एपल स्टोर के बाहर खड़े यूपीएस ट्रक से एपल के नए स्मार्टफोन चुरा लिए. रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि ट्रक 999 डॉलर प्रति आईफोन (64 जीबी) की कीमत वाले 313 एपल आईफोन 10 की डिलेवरी करने आया था.

इस बीच अमेरिका की पैकेज वितरण कंपनी यूपीएस ने कहा कि वह चोरी की जांच के लिए कानून प्रवर्तन संस्था के साथ काम कर रही है.

बताया जा रहा है कि, लोग अपने आईफोन को एपल के ‘फाइंड माइ आइफोन’ और रिमोट लॉकआउट फीचर से ढूंढ सकते हैं जिसके कारण आईफोन की चोरी में भारी कमी आई थी. इसलिए चोर इन सेवाओं के शुरू होने से पहले ही आईफोन की चोरी कर रहे हैं

भारत में आईफोन-10 शुक्रवार से 89,000 रुपये (64 जीबी) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हुआ, जिसे यूजर्स का जबरदस्त रिस्पांस मिला.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts