बेलगावी: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत और चीन दोनों के सैनिक डोकलाम में मौजूद हैं लेकिन वे आमने-सामने नहीं हैं. जनरल रावत ने कहा कि डोकलाम में दोनों देशों ने अपने सैनिकों को हटा लिया था.
दोनों देशों के सैनिकों के बीच लंबे समय तक तनातनी रही थी. यह गतिरोध अगस्त में समाप्त हुआ था. उन्होंने कहा, ‘‘इस शर्त पर सैनिकों को हटाया गया कि दोनों पक्ष अपने सैनिकों को हटाएंगे ताकि आमने-सामने नहीं रहें. इसलिये, सैनिकों को हटा लिया गया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘पीएलए (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) डोकलाम में अब भी है, लेकिन वे हमसे काफी दूरी पर हैं और हम आमने-सामने नहीं हैं.’’ उन्होंने एक समारोह में मराठा लाइट इनफैन्ट्री की 23वीं और 24वीं बटालियन को सम्मानित करने के बाद ये जानकारी साझा की.