नई दिल्लीः कोरोना काल-ट्रेनिंग के दौरान यह खिलाड़ी कर रहा उनकी मदद

नई दिल्लीः कोरोना काल के चलते भारत में सारी खेल प्रतियोगिताएं रुकी हुई हैं, जिसके बाद खिलाड़ी घर पर समय बिता रहे हैं या फिर प्रैक्टिस करने में लगे हैं। ऐसे ही भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत इन दिनों प्रैक्टिस करने जुटे हैं। पंत ने बताया कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान रैना उनकी काफी मदद भी कर रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी इन प्रैक्टिस सेशंस को काफी इंजॉय कर रहे हैं। सुरेश रैना ने  अपनी ट्रेनिंग के वीडियो अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर भी शेयर कर रहे हैं। पंत का कहना है कि  ट्रेनिंग के दौरान रैना उनकी काफी मदद कर रहे हैं। पंत ने आगे कहा कि कुछ महीनों तक घर पर रहना आलसी तो बना ही देता है, लेकिन अब मैंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और आपको ये करना ही होता है। रैना के साथ प्रैक्टिस करने का अनुभव अच्छा रहा है और आप उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं। 

वो भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और मुझे बहुत कुछ सीखाते हैं। मैंने उनसे काफी मसलों पर बात की, जिससे मुझे काफी मदद आने वाले समय में मिलेगी। पंत टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। केएल राहुल ने जिस तरह से वनडे और टी20 में विकेटकीपर की भूमिका निभाई है। उसके बाद से पंत फिलहाल साइडलाइन महसूस कर रहे हैं। अब पंत चाहते है कि जब इंडिया की मैदान पर वापसी हो और उन्हें मौका मिले तो वो दमदार प्रदर्शन करें। पंत ने कहा अभ्यास शुरू करना अपने आप में शानदार है और मैं हर दिन और बेहतर होने की कोशिश कर रहा हूं। मेरे पास जो वक्त है मैं उसका सही उपयोग कर रहा हूं। मेरे पिछले 5-6 महीने बेकार चले गए। हम उम्मीद करते हैं कि क्रिकेट की शुरुआत जल्दी ही होगी।

अब इंटरनेशनल क्रिकेट की भी मैदान पर वापसी हो चुकी है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से भारत में अभी क्रिकेट इवेंट्स पर ब्रेक लगा हुआ है। लेकिन भारतीय क्रिकेटर्स ने धीरे-धीरे मैदान पर उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। कुछ क्रिकेटर्स अभी भी घर पर रहने को मजबूर हैं, लेकिन जिस खिलाड़ी को जैसे ही मौका मिल रहा है वो मैदान पर पसीना बहा रहा है और जैसे ही रैना और पंत को मौका मिला उन्होंने ने भी प्रैक्टिस शुरू करने में देर नहीं की।

सुरेशा रैना तो पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन वो आईपीएल के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। वहीं  ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के दौरे पर मैदान में देखा गया था। इस दौरे पर उन्हें वनडे और टी-20 के एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। टीम मैनेजमेंट ने पंत की जगह केएल राहुल पर भरोसा किया था। वनडे और टी-20 दोनों सीरीज में राहुल ने विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभाली थी। भारत ने वनडे 3-0 से हारा और टी-20 सीरीज 5-0 से जीती थी।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts