नई दिल्ली: लद्दाख में चीन की चालबाजी के बाद भारत ने अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाना शुरू कर दिया है, ताकि हर स्थिति में ड्रैगन और उसके दोस्त पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जा सके। वायुसेना को जल्द ही राफेल मिलने जा रहा है और इसकी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए फ्रांस की हैमर (HAMMER) मिसाइलों से लैस किया जाएगा।
60-70 किलोमीटर तक मार करेगी हैमर मिसाइल
हैमर मिसाइल लगने के बाद विमान की ताकत बढ़ जाएगी और यह लगभग 60-70 किलोमीटर की सीमा पर किसी भी प्रकार के लक्ष्यों को भेद सकता है। सरकारी सूत्रों ने बताया, “हैमर मिसाइलों के लिए आदेश पर कार्रवाई की जा रही है और फ्रांसीसी अधिकारियों ने हमारे राफेल लड़ाकू विमानों के लिए एक छोटे नोटिस पर उन्हें आपूर्ति करने पर सहमति जताई है।”
फ्रांस ने अपने लिए बनाई थी हैमर
उन्होंने कहा कि वायु सेना द्वारा इन मिसाइलों की तत्काल आवश्यकता के मद्देनजर फ्रांसीसी अधिकारी भारत में कुछ अन्य ग्राहकों के लिए मौजूदा स्टॉक से इनको भेजेंगे। हैमर (अत्यधिक फुर्तीला मॉड्यूलर मुमेंट एक्सटेंडेड रेंज) एक मध्यम श्रेणी का एयर-टू-ग्राउंड हथियार है, जिसे शुरू में फ्रांसीसी वायु सेना और नौसेना के लिए डिज़ाइन किया गया था।
29 जुलाई को आएंगे 5 राफेल
सूत्रों ने कहा कि हैमर भारत को पूर्वी लद्दाख जैसे पर्वतीय स्थानों सहित किसी भी इलाके में किसी भी बंकर या कठोर आश्रय को ध्वस्त करने की बाहर क्षमता देगा। पांच राफेल 29 जुलाई को फ्रांस से भारत आ रहे हैं और उनके उन्नत हथियार जिनमें लंबी दूरी की SCALP और उल्का मिसाइल शामिल हैं, वह पहले ही भारत पहुंच चुके हैं। पहले पांच राफेल लड़ाकू विमान 29 जुलाई तक भारत में पहुंचने शुरू हो जाएंगे, जो 17 गोल्डन एरो कमांडिंग ऑफिसर के पायलट द्वारा उड़ाए जाएंगे। विमान का वितरण पहले मई अंत तक किया जाना चाहिए था, लेकिन भारत और फ्रांस दोनों में COVID-19 की स्थिति को देखते हुए इसे दो महीने के लिए स्थगित कर दिया गया था। वायु सेना के पास जल्द ही 36 राफेल लड़ाकू विमान होंगे।
चीन-पाक के उड़े होश
फ्रांस से भारत आने वाले विमान को मध्य पूर्व में इज़राइल या ग्रीस के आस-पास हवा में ही एक फ्रांसीसी वायु सेना के टैंकर विमान से ईंधन भरा जाएगा। एयर चीफ मार्शल भदौरिया उस समय एयर स्टाफ के उप प्रमुख थे और इस सौदे के लिए भारतीय वार्ता टीम का नेतृत्व भी उन्होंने किया था, जोकि भारत में मौद्रिक संदर्भ में अब तक की सबसे बड़ी डील है। लंबी दूरी की हवा में मार करने वाली मिसाइल और SCALP से लैस राफेल भारत को पाकिस्तान और चीन दोनों को हवाई हमले की क्षमता के मामले में बढ़त दिलाएगा। सूत्रों ने कहा कि राफेल की हवा से हवा और जमीन पर मार करने की क्षमताओं का चीन और पाकिस्तान के पास कोई तोड़ नहीं है और विमान भारत को दोनों प्रतिद्वंद्वियों से बढ़त दिलाएगा।
China launches its first Mars probe, #Tianwen1; is expected to arrive at Mars in February 2021 and it contains an orbiter a lander and a rover pic.twitter.com/qvN3YjfvpD
— DD News (@DDNewslive) July 23, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें